Diwali 2022 Remedies: दिवाली शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इसके लिए लोग अभी से घर की साफ-सफाई और खरीदारी में जुट गए हैं. दिवाली पर घर पर कुछ चीजें रखना अशुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं. ऐसे में जरूरी है कि दिवाली शुरू होने से पहले ही इन चीजों का घर से बाहर निकाल दें.
घरों में अक्सर देखा जाता है कि लोग पुराने फटे जूते-चप्पलों को भी घर में रखते हैं. ऐसे में जरूरी है कि दिवाली से पहले इन फटे-पुराने जूते-चप्पलों को घर से बाहर कर दें. इससे घर में निगेटिव एनर्जी आती है और मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती है.
घरों में टूटे बर्तन रखना वैसे भी काफी अशुभ माना जाता है. ऐसे में घर में स्टील, प्लास्टिक, तांबे को भी टूटे या बेकार पड़े बर्तन हों तो उन्हें घर से बाहर कर दें. इनको कबाड़ में बेचा जा सकता है या बाहर कहीं पर छोड़कर आया जा सकता है.
घर में किसी देवी-देवता या भगवान की खंडित मूर्ति नहीं होनी चाहिए. घर के पूजा घर में ऐसी मूर्तियों के होने से वास्तु दोष बढ़ता है. जरूरी है कि ऐसी मूर्तियों को दिवाली शुरू होने से पहले जल में प्रवाहित कर दें और घर में नई मूर्तियां स्थापित करें. इसमें मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
दिवाली का त्योहार दीपों का पर्व कहा जाता है. इस दौरान घर में किसी भी जगह पर अंधेरा नहीं होना चाहिए. ऐसे में जिस जगह पर अंधेरा है, वहां पर इलेक्ट्रिक गड़बड़ी या बल्ब ठीक करा लें या बदल दें. घर में अंधेरा होने पर मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है.
रुकी हुई घड़ी किस्मत के रुकने का भी संकेत होती है. रुकी हुई घड़ी घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में या तो इस घड़ी को ठीक कर दोबारा से लगाया जा सकता है या फिर इसे दिवाली से हटा लें. घर में बंद घड़ी होने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़