Budh Gochar in Dhanu 2022 Effect : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 3 दिसंबर 2022 को गोचर करने जा रहे हैं. बुध का गुरु की राशि धनु में प्रवेश 5 राशि वालों को बंपर लाभ कराएगा.
Trending Photos
Mercury Transit December 2022: धन, बुद्धि, व्यापार, संवाद के कारक ग्रह बुध ग्रह 3 दिसंबर 2022 को गोचर करने जा रहे हैं. बुध ग्रह देवगुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि धनु में प्रवेश करेंगे. बुध की स्थिति में बदलाव सभी राशि वाले जातकों की आर्थिक स्थिति, आय, बुद्धिमत्ता, संवाद पर असर डालेगी. बुध का राशि परिवर्तन दिसंबर महीने की शुरुआत में होगा और इसका असर 29 दिसंबर 2022 तक रहेगा. इस तरह पूरे महीने बुध गोचर का असर जातकों पर रहेगा. आइए जानते हैं किन राशि वालों को बुध का गोचर लाभ देगा.
दिसंबर में बुध का गोचर देगा तगड़ा लाभ
वृष राशि: बुध गोचर वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ देगा. वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा. रिश्ते मजबूत होंगे. परिवार में खुशहाली रहेगी. सरकारी क्षेत्र से लाभ होने के योग हैं. शादी पक्की हो सकती है. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
कर्क राशि: बुध का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा. खासतौर पर विद्यार्थियों के लिए यह समय विशेष लाभदायी रहेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. जो लोग लव मैरिज करना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. संतान सुख मिलने के योग हैं. अपनी योजनाएं गुप्त रखकर काम करें. धन लाभ होगा.
सिंह राशि: दिसंबर का महीना सिंह राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. धन लाभ होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. बचत करने में कामयाब रहेंगे. अप्रत्याशित पैसा मिलेगा. संपत्ति से जुड़े मामले आपके पक्ष में हल होंगे. गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होगा. शुभ सूचना मिल सकती है.
तुला राशि: बुध गोचर करके तुला राशि वालों को बड़ा लाभ देंगे. बड़ा धन लाभ होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में उछाल देखने को मिलेगा. वाणी की दम पर काम बनेंगे. सम्मान बढ़ेगा. जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.
मकर राशि: बुध गोचर के साथ शुरू हो रहा दिसंबर का महीना मकर राशि वालों को कई मामलों में लाभ देगा. आय बढ़ेगी. इनकम के नए स्त्रोत मिलेंगे. कोई महत्वपूर्ण मामला आपके पक्ष में बनेगा. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. परिवार से मदद मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)