Favorite Flower: देवी-देवताओं को अर्पित कर दें उनकी पसंद के ये फूल, चुटकियों में चमक जाएगी किस्मत; जानें कैसे
Advertisement
trendingNow11300184

Favorite Flower: देवी-देवताओं को अर्पित कर दें उनकी पसंद के ये फूल, चुटकियों में चमक जाएगी किस्मत; जानें कैसे

Favorite Flower: अगर आप अपने परिवार की खुशहाली चाहते हैं तो मेहनत के साथ भगवान को उनकी पसंद का फूल अर्पित करना न भूलें. ऐसा करने से उनकी कृपा आपके परिवार पर बरसती है और आप खुशहाल होते हैं. 

Favorite Flower: देवी-देवताओं को अर्पित कर दें उनकी पसंद के ये फूल, चुटकियों में चमक जाएगी किस्मत; जानें कैसे

Favorite Flower: जिंदगी में खुशहाली के लिए केवल कठोर मेहनत करना ही काफी नहीं होता बल्कि इसके लिए अच्छी किस्मत भी जरूरी होती है. अच्छा भाग्य तभी हासिल होता है, जब आपको देवी-देवताओं का आशीर्वाद हासिल हो. सभी देवी-देवताओं को अलग-अलग रंग के फूल प्रिय होते हैं. अगर आप उन्हें उनके पसंदीदा फूल अर्पित करेंगे तो उनकी कृपा हमेशा आपके परिवार पर बनी रहेगी और आपका परिवार हमेशा खुशियों से महकता रहेगा. आइए जानते हैं कि किस देवी-देवता को कौन से फूल प्रिय हैं. 

भगवान महादेव को धतूरे के फूल पसंद

सबसे पहले बात करते हैं देवों के देव महादेव की. धर्म ग्रंथों के मुताबिक भगवान शिव को धतूरे का फूल बेहद प्रिय माना जाता है. अगर धतूरा न मिल सके तो आप उन्हें बेलपत्र या शमी का फूल भी अर्पित कर सकते हैं. इन फूलों को चढ़ाने से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर जमकर कृपा बरसाते हैं. 

मां दुर्गा का प्रिय फूल गुलाब माना जाता है. आप जितनी भी तस्वीरें और प्रतिमाएं देखेंगे, आपको मां दुर्गा के हाथ में गुलाब का फूल अवश्य दिखाई देगा. इसके अलावा मां दुर्गा को बेला, अमलतास और गुडहल का फूल भी प्रिय होता है. अगर आपको कभी गुलाब का फूल न मिल सके तो आप उन्हें ये सब फूल भी चढ़ा सकते हैं. इन फूलों को अर्पित करने से आपको उतना ही पुण्य मिलता है, जितना गुलाब के फूल से. 

भगवान विष्णु को तुलसी की पत्तियों से लगाव

दुनिया को संचालित करने वाले भगवान विष्णु की महिमा ही निराली है. अगर आपने उन्हें प्रसन्न कर लिया तो समझ लीजिए कि फिर जग जीत लिया. उनका सबसे प्रिय फूल तुलसी के पत्ते हैं. तुलसी को अर्पित करने से भगवान विष्णु बहुत प्रसन्न होते हैं. उन्हें जूही, कदंब, मौलसिरी और कमल के फूल भी प्रिय हैं. आप ये फूल भी उन्हें अर्पित कर सकते हैं. 

माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी और धन की देवी हैं. उनका प्रिय फूल कमल माना जाता है. इसके अलावा उन्हें पीले फूल भी काफी पसंद हैं. आप अपनी सुविधानुसार इनमें से कोई भी फूल माता लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं. बस ध्यान इस बात का रहे कि वे फूल बासी या सूखे न हों. इन फूल को अर्पित करने से मां लक्ष्मी अपने जातकों पर खूब कृपा बरसाती हैं. 

नीले रंग के फूलों से प्रसन्न होते हैं शनि देव

न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव को प्रसन्न करने के आप कोई भी नीले या गहरे रंग का फूल अर्पित कर सकते हैं. उन्हें नीले रंग के लाजवानी के फूल भी बहुत प्रिय हैं. इन फूलों को अर्पित करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सारे दुखों को हर लेते हैं. अगर आप भी शनि के प्रकोप से परेशान चल रहे हैं तो इन उपायों को कर सकते हैं. 

भगवान हनुमान को संकटमोचक माना जाता है. जब भी इंसान पर कोई विपत्ति आती है तो वह भगवान हनुमान को अवश्य याद करता है. इसलिए उन्हें प्रसन्न  रखना भी बहुत जरूरी होता है. धर्म ग्रंथों के मुताबिक उन्हें लाल या पीले रंग के फूल बहुत पसंद हैं. इसके अलावा आप उन्हें गेंदा, कमल या गुडहल के फूल भी अर्पित कर सकते हैं. इन सब फूलों के अर्पण से खुश होकर भगवान हनुमान भक्तों पर खूब कृपा बरसाते हैं. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news