Mercury Transit 2022 in Libra : बुध ग्रह आज 26 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर कर रहे हैं. बुध के राशि परिवर्तन करते ही तुला राशि में 4 ग्रहों का अनोखा संयोग बनेगा. जो कुछ राशि वालों को बेहद लाभ देगा.
Trending Photos
Budh Rashi Parivartan 2022: बुध ग्रह आज बुधवार, 26 अक्टूबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर जा रहे हैं. धन, बुद्धि, व्यापार, तर्क, वाणी के कारक बुध 19 नवंबर 2022 तक तुला राशि में रहेंगे. बुध का यह राशि परिवर्तन तुला राशि में 4 ग्रहों की युति करा रहा है. तुला राशि में पहले ही सूर्य, शुक्र और केतु मौजूद हैं. इस तरह तुला राशि में इन 4 अहम ग्रहों की मौजूदगी अद्भुत संयोग बना रही है. ग्रहों का यह संयोग 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा.
बुध गोचर से इन राशि वालों को होगा लाभ
मिथुन: बुध का तुला में गोचर मिथुन राशि वालों को शुभ फल देगा. उन्हें करियर में लाभ होगा. आय बढ़ सकती है. खास तौर पर विद्यार्थियों को लाभ होगा. एकाग्रता बढ़ेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. वाणी की दम पर काम बनेंगे.
कर्क: बुध गोचर कर्क राशि वालों के जीवन में पारिवारिक शांति जाएगा. उन्हें धन लाभ होने की प्रबल संभावना है. सैलरी बढ़ सकती है. नौकरी करने वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यापारियों की बड़ी डील पक्की हो सकती है. स्टूडेंट्स को लाभ होगा.
सिंह: बुध का राशि गोचर सिंह राशि वालों के रिश्ते बेहतर करेगा. भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ेगा. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. सब आपकी बात सुनेंगे और मानेंगे. करियर में नए मौके मिल सकते हैं. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
धनु: बुध का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों को धन लाभ कराएगा. पैसे कमाने के मौके मिलेंगे. आय बढ़ने से पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म होंगी. राहत महसूस करेंगे. परिवार में सुख-समृद्धि, शांति बढ़ेगी. शुभ समाचार मिलेगा. पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)