आज देव दीपावली पर 3 बेहद शुभ योग, इन राशि वालों को मिलेगा भगवान का विशेष आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow11979036

आज देव दीपावली पर 3 बेहद शुभ योग, इन राशि वालों को मिलेगा भगवान का विशेष आशीर्वाद

Dev Deepawali 2023 rashifal: कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता दीपावली मनाते हैं इसलिए इसे देव दिवाली कहते हैं. इस साल देव दीपावली आज 26 नवंबर 2023, रविवार को है. यह दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ है.

आज देव दीपावली पर 3 बेहद शुभ योग, इन राशि वालों को मिलेगा भगवान का विशेष आशीर्वाद

Aaj Ka Rashifal: हिंदू धर्म में वैसे तो सभी पूर्णिमा तिथि को महत्‍वपूर्ण माना गया है लेकिन कार्तिक पूर्णिमा इसमें विशेष है. कार्तिक पूर्णिमा देवउठनी एकादशी के 4 दिन बाद आती है जब 4 महीने की योगनिद्रा के बाद श्रीहरि विष्‍णु जागते हैं और फिर से सृष्टि का संचालन संभालते हैं. पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता दिवाली मनाते हैं. इसलिए इस दिन गंगा स्‍नान करने और दीप जलाने का विशेष महत्‍व है. इस साल देव दिवाली 26 नवंबर 2023, रविवार यानी कि आज मनाई जा रही है. साथ ही देव दीपावली के दिन 3 बेहद शुभ योग- रवि योग, परिघ योग और शिव योग बन रहे हैं. देव दिवाली के दिन इन शुभ योग का बनना कुछ राशि वाले लोगों को देवी-देवताओं का विशेष आशीर्वाद दिलाएगा. आइए जानते हैं कि ज्‍योतिष के अनुसार आज का दिन किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. 

आज चमकेगी इन राशि वालों की किस्‍मत 

मेष : मेष राशि वालों को देव दिवाली पर भगवान की कृपा से विशेष तरक्‍की मिलने वाली है. इन जातकों को नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा. आर्थिक लाभ होने के भी योग हैं. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. कोई महत्‍वपूर्ण कार्य पूरा होने की खुशी रहेगी. 

मिथुन : मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आप प्रसन्‍न रहेंगे और दिन का पूरा आनंद लेंगे. कामकाज अच्‍छा चलेगा. कोई महत्‍वपूर्ण काम पूरा हो सकता है. आप किसी से साझेदारी करने की योजना बना सकते हैं. परिवार से सहयोग प्राप्त होगा.

सिंह : सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन बहुत अनुकूल रहेगा. नई नौकरी मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. कारोबार में सफलता मिल सकती है. किसी विशेष व्‍यक्ति से मुलाकात आपका बड़ा काम पूरा करवा सकती है. 

कुंभ : कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रह सकता है. आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. कोई महत्‍वपूर्ण काम जो रुका हुआ था, फिर से शुरू हो सकता है. कार्यक्षेत्र में साझेदारी करने के योग हैं. मान सम्मान बढ़ेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news