EXIT POLL : રાજસ્થાનમાં કોંગ્રેસને 110 બેઠક

नई दिल्लीः राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Elections 2018) 199 सीटों के लिए आज (7 दिसंबर) मतदान हुआ. राज्य में शाम 5 बजे तक 72.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस खाते में 21 सीटें आई थी. इस बार का चुनाव राज्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी या फिर एक बार फिर जनता वसुंधरा पर भरोसा जताएगी ये तो आने वाली 11 तारीख को ही पता चलेगा. लेकिन इसी कड़ी में #ZeeMahaExitPoll के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. (राजस्थान चुनाव एक्जिट पोल Live) ZEE NEWS महा EXIT POLL के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है. चैनल के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 110 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं राज्य में बीजेपी को 80 सीटें मिलने का अनुमान. वहीं 9 सीटें अन्य के खाते में जाने का अनुमान है. देखिए वीडियो...

Trending news