इस देश के उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह का मिला साहित्य का नोबेल अवार्ड
Advertisement

इस देश के उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह का मिला साहित्य का नोबेल अवार्ड


अब्दुलरजाक गुरनाह को साल 1994 में उनकी रचना “पैराडाइज’’ के लिए उन्हें बुकर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

अब्दुलरजाक गुरनाह

स्टोकहोम(Stockholm):  इस साल के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए जांजीबार मूल के उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह को चुना गया है. अवार्ड देने वाली संस्था स्वीडिश एकेडमी ने कहा है कि उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह को यह अवार्ड "उपनिवेशवाद के प्रभावों को बिना समझौता किये और करुणा के साथ समझने’’ में उनके योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है. जांजीबार में पैदा होने और बाद में इंगलैंड में बस जाने वाले अब्दुलरजाक केंट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. उन्हें साल 1994 में उनकी रचना “पैराडाइज’’ के लिए उन्हें बुकर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्होंने कुल 10 उपन्यास लिखे हैं. साहित्य के लिए नोबेल समिति के अध्यक्ष एंडर्स ओल्सन ने उन्हें ‘दुनिया के उत्तर-औपनिवेशिक काल के सर्व प्रतिष्ठित लेखकों में से एक’ बताया. इस इनाम के साथ उन्हें एक गोल्ड मेडल के साथ 10 मिलियन स्वीडिश मुद्रा दी जाएगी. पिछले साल साहित्य का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी कवयित्री लुइस ग्लुक को दिया गया था. इससे पहले स्वीडिश एकेडमी रसायन शास्त्र और मेडिसिन के नोबेल पुरस्कारों का ऐलान कर चुका है. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news