Hajj 2022: इस अफगानी शख्स ने साइकिल के ज़रिए हज पर जाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम नूर अहम है. सराकर ने इन्हें टिकट देने की बात कही थी लेकिन नूर ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
Trending Photos
Hajj 2022: दुनियाभर के मुसलमान साल में एक बार हज पर जाते हैं. हर मुसलमान का यह ख्वाब होता है कि वह अपनी जिंदगी में एक बार हज पर जाए. इस्लाम में हज को ज़रूरी बताया गया है. यह सभी मुसलमानों के लिए फर्ज है कि वह अपनी जिंदगी में एक बार हज पर ज़रूर जाएं. हज से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स साइकिल पर बैठ हज पर जाता दिखाई दे रहा है. इस शख्स का नाम नूर अहमद है. जानकारी के मुताबिक नूर अहमद अफगानिस्तान के रहने वाले हैं. सोशल मीडिया नूर अहमद को दुनियाभर के मुसलमानों के लिए एक प्रेरणा के तौर पर देखा जा रहा है. देखा भी क्यों ना जाए, क्योंकि इन भाईसाहब ने हज पर जाने के लिए साइकिल का सहारा लिया है.
नूर को ईरान, ईराक के रास्ते सऊदी अरब जाना होगा. आपको बता दें अफगानिस्तान से सऊदी अरब का रास्ता साढ़े चार हज़ार किलोमीट से भी लंबा है. इतने लंबा रास्ता पार करना अपने आप एक एक बहुत बड़ूी चुनौती है. यह वजह है कि नूर अहमद को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.
A man from Afghanistan is currently enroute to Makkah for Hajj on a bicycle pic.twitter.com/RW3yj39f7X
— Haramain Sharifain (@hsharifain) June 8, 2022
अहमद की मदद के लिए अफगानिस्तान सरकार सामने आई है और उन्हेंने नूर के जज्बे को देखते हुए एक हवाई टिकट देने की पेशकश की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरू ने सरकार की इसप पेशकश को ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने यह सफर करने के लिए इरादा किया है और वह ऊपर को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.