China Knife Attack: स्कूल छात्रों पर चाकू से हमला, कई छात्र अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2492972

China Knife Attack: स्कूल छात्रों पर चाकू से हमला, कई छात्र अस्पताल में भर्ती

China Knife Attack: चीन में एक शख्स ने स्कूल के बाहर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

China Knife Attack: स्कूल छात्रों पर चाकू से हमला, कई छात्र अस्पताल में भर्ती

China Knife Attack: पुलिस के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए हैं. एसोसिएटेड प्रेस द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार, पुलिस ने कहा कि चाकू से हमला सोमवार दोपहर बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में एक स्कूल के पास हुआ.

चीन में शख्स ने किया चाकू से हमला

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार, पुलिस ने कहा कि चाकू से हमला सोमवार दोपहर बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में एक स्कूल के पास हुआ. बयान में कहा गया है कि किसी भी चोट से जीवन को खतरा नहीं है और 50 साल के संदिग्ध व्यक्ति जिसका उपनाम तांग है, को घटनास्थल से हिरासत में लिया गया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है.

हमले का स्थल एक फेमस प्राइमरी स्कूल है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दो स्कूली बच्चे दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में खून से लथपथ एक व्यक्ति को जमीन पर दबा हुआ दिखाया गया है. 

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

हालांकि चीन में पिछले कुछ सालों में ऐसी खबरें कम ही आती रही हैं, लेकिन इस साल चीन में चाकू से हमला करने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से कई स्कूल जाने वाले बच्चों पर भी हुई हैं. इस महीने की शुरुआत में शंघाई में चाकू से हमला करके तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे.

पिछले महीने शेन्ज़ेन में एक 10 साल के जापानी छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी और जून में एक दूसरे हमले में हमले को रोकने वाली एक महिला की भी हत्या कर दी गई थी. अक्टूबर की शुरुआत में शंघाई के एक सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में तीन लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए थे.

संयुक्त राज्य अमेरिका के एकदम अपोज़िट, चीन में निजी बंदूक-स्वामित्व पर कड़ा कंट्रोल है, जिसकी वजह से चाकू और घरेलू विस्फोटक ऐसे अपराधों में सबसे आम हथियार बन गए हैं.

Trending news