Rajasthan News: राजस्थान के शाहपुर का जिले का दर्जा खत्म कर दिया गया है. इस फैसले के खिलाफ इलाके के मुसलमानों ने रैली निकाली है. उनकी मांग है कि इलाके को जिले का दर्जा दिया जाए.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के शाहपुर जिले का दर्जा भंग कर दिया गया है. इसके खिलाफ पिछले 18 दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. अब इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम समाज ने बड़ी रैली निकाली है. इस रैली की कयादत शहर के काजी सैयद शराफत अली ने की. रैली में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. फुलिया गेट से शुरू हुई रैली बालाजी की छतरी, सदर बाजार और त्रिमूर्ती चौराहे से होते हुए अपखंड के दफ्तर तक पहुंची.
रैली में इंतेजामिया के खिलाफ नारेबाजी
त्रिमूर्ति चौराहे पर सर्व समाज ने फूलों की बारिश कर मुसलिम रैली का स्वागत किया. रैली में शामिल लोगों ने विधायक लालाराम बेरवा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ नारेबीजी की. शाहपुरा अभिभाषक संस्थान की पहल पर यह रैली निकाली गई. संघर्ष समिति के संयोजक राम प्रसाद जाट और अध्यक्ष दर्गा लाल राजोरा के मुताबिक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि उपखंड दफ्तर के बाहर तकरीबन एक किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई.
यह भी पढ़ें: Ajmer News: उर्दू से ये कैसी दुश्मनी; राजस्थान में हिंदी में बदले गए उर्दू मीडियम स्कूल
मुसलमानों ने निकाली रैली
इस रैली में कई नामचीन मुस्लिम लोग शामिल हुए. रैली में हामिद खान, पार्षद इसाक मोहम्मद, काजी उस्मान छिपा, मुबारक हुसैन, सचिन कमलेश मुंडेतिया, संघर्ष समिति के अनिल वर्मा, ताज मोहम्मद पठान और अविनाश शर्मा समेत कई अहम लोग शामिल हुए. आपको बता दे कि 18 दिनों से दीगर तबके के लोग इस मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
ख्याल रहे कि भजनलाल सरकार की कैबिनेट ने प्रदेश में नए बनाए गए जिलों में से नौ जिलों और तीन संभागों को खत्म कर दिया है. इसमें शाहपुरा भी शामिल है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ सभी वर्गों के लोग हैं. सरकार के इस फैसले का विपक्षी पार्टियां भी विरोध कर रही हैं. कांग्रेस की सरकार में शाहपुर एक अलग जिला बनाया गया था. जिला बनने से यहां विकास हो रहा था.