Learn Urdu: ऐश्वर्या के गाने बुल्लेया में इस्तेमाल हुआ है मुर्शिद लफ्ज; दिलचस्प हैं इसके माने
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2611348

Learn Urdu: ऐश्वर्या के गाने बुल्लेया में इस्तेमाल हुआ है मुर्शिद लफ्ज; दिलचस्प हैं इसके माने

Learn Urdu: ऐश्वर्या राय की फिल्म में 'मुर्शिद' लफ्ज का इस्तेमाल हुआ है. आज हम इस लफ्ज के बारे में आपको बता रहे हैं. यह लफ्ज 'बुल्लेया' गाने में इस्तेमाल हुआ है.

Learn Urdu: ऐश्वर्या के गाने बुल्लेया में इस्तेमाल हुआ है मुर्शिद लफ्ज; दिलचस्प हैं इसके माने

Learn Urdu: बॉलीवुड के अक्सर गानों में उर्दू के कई बेहतरीन लफ्ज इस्तेमाल होते हैं. अगर इन लफ्जों का मतलब समझ में आ जाए, तो गाना बहुत अच्छा लगता है. इसी तरह का एक लफ्ज है 'मुर्शिद'. इस लफ्ज का इस्तेमाल ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) के गाने 'बुल्लेया' (Bulleya) में इस्तेमाल हुआ है. आज हम इस खबर में इस लफ्ज का इस्तेमाल करेंगे.

मुर्शिद के माने
मुर्शिद (مرشد) अरबी का लफ्ज है. इसके माने होते हैं रास्ता दिखाने वाला. गाने में एक लाइन है 'तू ही तो यार, बुल्लेया, मुर्शिद मेरा'. इसका मतलब हुआ कि बुल्लेया तू ही मेरा यार है, मेरा रास्ता दिखाने वाला है.

गाने के बारे में
आपको बता दें कि 'बुल्लेया' (Bulleya) गाना 'ऐ दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) फिल्म का है. गाने को अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है. गाने को आवाज दी है अमित मिक्षा और शिल्पा राव ने. इस गाने पर ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर हैं. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर हैं करण जौहर.

यह भी पढ़ें: ये जो चिलमन है, दुश्मन है हमारी में क्या है चिलमन का मतलब; आपको भी नहीं होगा पता

शेर में मुर्शिद का मतलब
अकबर इलाहाबादी का एक शेर है "वाह क्या राह दिखाई है, हमें मुर्शिद ने, कर दिया का'बे को गुम और कलीसा न मिला". हमें रास्ता दिखाने वाले ने क्या बेहतरीन रास्ता दिखाया है. उसने काबे को गुम कर दिया और चर्च न मिला.

देखें वीडियो

Trending news