उर्दू जानकर हैरान हो जाएंगे उर्दू के इन आसान शब्दों के मतलब.
Md Amjad Shoab
Jan 08, 2025
उर्दू से हिंदी उर्दू के कई ऐसे लफ्ज हैं, जिसका हम हर रोज अपनी आम बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उनका मतलब (अर्थ) नहीं मालूम होता है.
आफरीन आफरीन फारसी मूल का लफ्ज है. इस लफ्ज का इस्तेमाल किसी का प्रशंसा, प्रोत्साहन के लिए किया जाता है.
जुस्तजू जुस्तजू लफ्ज का इस्तेमाल आम बोलचाल में बहुत ज्यादा होता है. इसका मतलब तलाश, इच्छा खोजबीन होता है.
फलसफा फलसफा का हिन्दी मतलब दर्शनशास्त्र और अंग्रेजी फिलोसफी है.
खलिश 'खलिश' लफ्ज के कई मतलब हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किसी चुभने वाले भाव के वक्त किया जाता है. इसका मतलब कसक या टीस होता है.
ता'जीरात-ए- हिन्द ता'जीरात-ए- हिन्द या ताजी राते हिन्द लफ्ज अरबी मूल का शब्द है, जिसका इस्तेमाल जज किसी मुजरिम को सजा सुनाने के वक्त करते हैं. इसका मतलब भारतीय दंड संहिता होता है.
जुर्रत जुर्रत या 'जुरअत' का मतलब होता है अभिव्यक्ति का साहस यानी किसी इंसान की हिम्मत.
रुसवाई रुसवाई फ़ारसी का लफ्ज है. इसके मायने बेइज्जती या बदनामी होता है.