मोदी राज में इतने मुस्लिम उमीदवारों ने क्रैक किया UPSC; बने IPS, IAS और IRS
Taushif Alam
Sep 06, 2024
UPSC Exam पिछले 10 सालों की तुलना में इस साल मुस्लिम उम्मीदवार UPSC Exam में शामिल हो रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं. आइए जानते हैं किस साल कितने मुस्लिम छात्र सफल हुए हैं.
साल 2009 में 31 मुस्लिम कैंडिडेट UPSC Exam में सफल हुए थे. उनका IAS और IPS बनने का सपना साकार हुआ.
वहीं, अगले साल 2010 में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या घटकर 21 हो गई. यानी 21 छात्र UPSC Exam में सफल हुए.
फिर साल 2011 में 31 मुस्लिम कैंडिडेट चयनित हुए और IAS और IPS बनने का सपना साकार हुआ.
वहीं, साल 2012 में 30 और 2013 में 34 कैंडिडेट सफल हुए थे.
साल 2014 में 1236 मुस्लिम कैंडिडेट ने यूपीएससी एग्जाम दिए, लेकिन 38 उम्मीदवार सफल हुए.
एक बार फिर साल 2015 में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या घट गई और इस साल 34 उम्मीदवार सफल हुए.
वहीं, साल 2016 में 52 और 2017 में 27 मुस्लिम छात्र सफल रहे. फिर साल 2018 में 27, 2019 में 42 मुस्लिम कैंडिडेट सफल रहे.
साल 2020 में 31 उम्मीदवारों ने परचम लहराया और 2021 में 685 कैंडिडेट्स में 21 मुस्लिम स्टूडेंट्स सफल रहे.
वहीं, साल 2022 में कुल 933 स्टूडेंट्स में 30 मुस्लिम कैंडिडेट सफल रहे थे. 2023 यानी इस बार के रिजल्ट में इनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई.