इस्लाम में शादी को लेकर कुछ बंदिशें

इस्लाम धर्म दुनिया का वाहिद एक ऐसा मजहब है, जिसमें शादी/निकाह करना सबसे आसान है. लेकिन इस्लाम में शादी को लेकर कुछ बंदिशें भी हैं.

निकाह

इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, कोई भी लड़का अपने चाचा, मामा, मौसी और फुफा की बेटी से निकाह कर सकता है.

लेकिन इस्लाम में इन पांच रिश्तों के साथ शादी/निकाह नहीं हो सकता है.....

माता- पिता के भाई या बहन

इस्लाम में खून के रिश्ते जैसे माता- पिता के भाई या बहन से निकाह नहीं हो सकता है.

मौसी (खाला)

अपनी मां की बहन यानी मौसी (खाला) के साथ निकाह करना हराम है.

भतीजी

तीसरा अपने भाई की बेटी यानी भतीजी से निकाह नहीं कर सकता है.

भांजी

चौथा अपनी बहन की बेटी यानी भांजी से शादी नहीं कर सकता है.

दूध पिलाने वाली औरत

पांचवा माँ के अलावा दूध पिलाने वाली नौकरानी या किसी अन्य महिला रिश्तेदार के बच्चे से शादी नहीं हो सकती है, क्यूंकि उसके बच्चे को भी भाई- बहन माना गया है.

बड़ी या छोटी बहन

एक व्यक्ति एक साथ दो सगी बहनों से यानी बीवी के अलावा उसकी बड़ी या छोटी बहन (साली) से शादी नहीं कर सकता है. बीवी की मौत या उससे तलाक के बाद साली से शादी हो सकती है.

मौलाना

यह जानकारी मौलाना शम्स तबरेज कासमी से बातचीच के आधारित पर दी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story