हार्निया का ऑपरेशन कराने गया था मरीज, झोलाछाप डॉक्टरों ने काट दिया मेन पार्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1695171

हार्निया का ऑपरेशन कराने गया था मरीज, झोलाछाप डॉक्टरों ने काट दिया मेन पार्ट

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक मरीज का हार्नियां का ऑपरेशन करने के बजाए उसका हाइड्रोसील ही काट दिया गया.

 

हार्निया का ऑपरेशन कराने गया था मरीज, झोलाछाप डॉक्टरों ने काट दिया मेन पार्ट

Bihar News: झोलाछाप डॉक्टरों के कांड अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं. हाल ही में बिहार में एक औरत की बच्चेदानी के ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टरों ने किडनी निकाल ली. एक दूसरी महिला की बच्चेदानी के ऑपरेशन में पेशाब की नली काट दी. इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जिसमें हार्निया का ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टरों ने हाइड्रोसील ही काट दिया. 

डॉक्टरों ने काटा हाइड्रोसील

मामला बिहार के जिला मुजफ्फरपुर थाना इलाके के तहत सकरा का है. यह पर रेलवे फाटक के पास शिव शक्ति नर्सिंग होम है. यहां बीते 10 अपैल को सकरा वाजिद से ताल्लुक रखने वाले कैलाश महतो हार्निया का ऑपरेशन कराने आए थे. लेकिन उनका हार्नियां की दिक्कत ठीक नहीं हुई बल्कि डॉक्टरों ने उनका हाइड्रोसील ही काट दिया. जिसकी वजह से मरीज की हालत गंभीर हो गई. मामले के मीडिया में आने के बाद नर्सिंग होम से डॉक्टर फरार बताए जाते हैं. यह मामला प्रशासन की नजर में भी है.

नाजुक हुई हालत

कैलाश के परिजनों के मुताबिक हार्नियां के ऑपरेशन के बाद उनके पेट और हाइड्रोसील में सूजन होने लगी. जब उनकी हालत नाजुक होने लगी तो दोबारा उसी अस्पताल में कैलाश का ऑपरेशन कराया गया. इस दौरान शख्स का हाइड्रोसील हटा दिया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने परिजानों को बताया कि मरीज की असल जड़ हटा दी गई है. 

यह भी पढ़ें: Ileana Dcruz Baby Bump Photos: इलियाना डिक्रूज़ ने शेयर की तस्वीरें; बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नज़र

दूसरे अस्पताल में भर्ती हुआ मरीज

इसके जब मरीज की हालत बिगड़ी तो उने मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक पर मौजूद चाणक्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मामले के मीडिया में आने के बाद पहले वाले नर्सिंग होम से डॉक्टर फरार हो गए हैं. परजनों ने बताया कि 7 अप्रैल को कैलाश का हार्निया का ऑपरेशन किया गया तब से उनकी हालत बिगड़ी है. 

संज्ञान में आया मामला

आज तक ने सिविल सर्जन उमेश चंद के हवाले से लिखा है कि 'मामला संज्ञान में याया है. डिटेल मालूम कर कार्रवाई की जाएगी. इलाके में जो भी नर्सिंग होम मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं सबके ऊपर कार्रवाई होगी.'

Zee Salaam Live TV:

Trending news