यह दुर्घटना मेरठ की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक युवक जिंदा बच गया है और पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Trending Photos
नई दिल्लीः मेरठ से सड़क दुर्घटना की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर किसी भी इंसान के रौंगटे खड़े हो सकते हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पार कर रहे एक नौजवान को एक ऑल्टो कार टक्कर मार रही है. टक्कर मारने के बाद भी कार सवार कार का ब्रेक लगाने के बजाए उसे कार के नीचे आए शख्स पर चढ़ाकर कार पार कर देता है. सड़क पर गिरा नौजवान कार के अंदर आ जाता है. उसपर कार का आगे और पीछे दोनों पहिया चढ़कर कार पार हो जाती है. इससे पहले कार उसे जोरदार टक्कर मारती है. दुर्घटना के वक्त वहां से एक दूध वाला भी गुजर रहा है. वहीं, कार के वहां से जाने के बाद कुछ लोग युवक की मदद करने आ जाते हैं. दुर्घटना के वक्त हल्की बारिश होती हुई भी दिख रही है.
कार चालक की इस मामले में पूरी लापरवाही नजर आ रही है. वह चाहता तो टक्कर के बाद कार रोक सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Meerut
There was an outcry at Hans intersection of Phulbagh Colony when an Alto car hit Divyansh, a youth of Phulbagh Colony, after hitting, the Alto car took off both the tires on Divyansh, the same youth's companions together made him popular. admitted to pic.twitter.com/nPiboALdNZ
— BHARAT GHANDAT (@BHARATGHANDAT2) October 9, 2022
खतरे से बाहर है युवक की जान
इस दुर्घटना के का वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि यह घटना मेरठ की नौचंदी थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद लोगों की मदद से पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया था. वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसे चोट आई है, लेकिन फिलहाल उसके शरीर में कोई गंभीर चोट या टूटफूट सामने नहीं आई है. पुलिस ने कहा है कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
ऐसी खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in