15th July Breaking Live Update: देश और दुनिया में कई मुद्दे सुलगे हुए हैं. इन मुद्दों से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए जी सलाम के Live Blog साथ. इस ब्लॉग में हम आपको देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरें मुहैया कराएंगे. यह पेज 24 घंटों के लिए मौजूद है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को कहा कि वे अभ्यर्थी जो परीक्षा केंद्रों में बदलाव के कारण पहले दिन स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET)-स्नातक नहीं दे पाए हैं, उन्हें अगस्त में दूसरे चरण में एक और मौका दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी और पंजाब के पठानकोट में दो केंद्रों पर तकनीकी खामियों के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी. भारत और विदेश के 510 से अधिक शहरों के परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार सुबह नौ बजे से सीयूईटी-स्नातक के तहत पहले चरण की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है. पहले चरण की परीक्षा जुलाई, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा अगस्त में होगी.