विधायक का बेटा है तो कुछ भी करेगा, SHO ने AAP MLA Amanatullah Khan के बेटे का काटा चालान; Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2614617

विधायक का बेटा है तो कुछ भी करेगा, SHO ने AAP MLA Amanatullah Khan के बेटे का काटा चालान; Video

Amanatullah Khan: दिल्ली के ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस की बाइक का चालान हुआ है. वीडियो में अनस पुलिस पर गंभीर इल्जाम लगाता दिख रहा है. यह चालान साइलेंसर पर काटा गया है.

विधायक का बेटा है तो कुछ भी करेगा, SHO ने AAP MLA Amanatullah Khan के बेटे का काटा चालान; Video

Amanatullah Khan: दिल्ली के ओखला में विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे का बाइक चलान हो गया है. आरोप है कि उन्होंने अपनी बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाया हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमानतुल्लाह के बेटे ने पकड़ जाने के बाद विधायक के बेटे होने का रौब झाड़ा था. लेकिन, पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा और चालान काट दिया. वहीं बेटे अनस का कहना है कि उन्हें टारगेट किया गया है और पुलिस ने आम आदमी पार्टी का झंडा देख कर उन्हें रोका. 

अमानतुल्लाह खान के बेटे का चलान

दिल्ली पुलिस के मुताबिक एसएचओ ने जानकारी दी कि रात करीब 8.30 बजे जब वह बाजार में गश्त कर रहे थे, तो एक बाइक सवार आया, जिसकी बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था और वह बहुत तेज आवाज कर रहा था.

पिता के ओहदे का दिखाया रोब

पुलिस ने आगे बताया कि उन्होंने उस शख्स को रोकने की कोशिश की और उस पर मुकदमा चलाना चाहा, तो वह अपने पिता रा रोब दिखाने लगा और कहने लगा कि वह विधायक का बेटा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नाम मोहम्मद अनस था.  अनस का चालान काटा गया है और उसकी बाइक जब्त कर ली गई.

बेटे अनस का गंभीर आरोप

वायरल हो रहे वीडियो में शख्स किसी को फोन करता है और कहता है कि अब्बू जी इन्होंने मुझे पकड़ लिया है, ये लोग बदमाशी कर रहे हैं, क्योंकि बाइक में आम आदमी पार्टी का झंडा लगा हुआ है. ये लोग अपनी तानाशाही कर रहे हैं, इन्होंने मुझे रोड पर रोका हुआ है और बोल रहे हैं कि तेरी बाइक बंद करूंगा, क्योकि इसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ है.

बाइक पर बैठा शख्स पुलिसकर्मी को फोन देता और वह बताते हैं कि मैंने इनकी बाइक रोकी तो उन्होंने बोला कि मैं विधायक का बेटा हूं, क्या हो गया? इन्होंने मुझे नाम बताया कि अनस है. मैं इन्हें नहीं जानता हूं.

Trending news