Yati Narsinghanand बोले मुझे दो 100 टारगेट; पुलिस हटाओ नहीं बचेगा 15 मिनट वाला जिंदा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2572557

Yati Narsinghanand बोले मुझे दो 100 टारगेट; पुलिस हटाओ नहीं बचेगा 15 मिनट वाला जिंदा

Yati Narsinghanand: यति नरसिंहानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि पुलिस हट जाए तो 15 मिनट मांगने वाला जिंदा नहीं बचेगा.

Yati Narsinghanand बोले मुझे दो 100 टारगेट; पुलिस हटाओ नहीं बचेगा 15 मिनट वाला जिंदा

Yati Narsinghanand: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डसना मंदिर के महंत यति नरसिंह आनंद सरस्वती का विवादस्पद बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस हट जाए तो 15 मिनट का टाइम मांगने वाला जिंदा नहीं बचेगा. बता दें नरसिंहानंद काफी विवादों में रहते हैं और अकसर एक समुदाय के खिलाफ बयनबाजी करते रहते हैं.

क्या बोले नरसिंहानंद?

नरसिंहानंद कहते हैं कि अगर पुलिस हट जाए तो 15 मिनट मांगने वाला जंदा नहीं बचेगा. मैंने अपना परिवार सनातन पर मिटने के लिए छोड़ा था. लेकिन मैं अपने को सन्यासी नहीं मानता हूं. परशूराम की वंशावली में मेरा जन्म हुआ है. अगर ये पुलिस वाले और सरकार हट जाए तो एक भी भाषण देने वाले जिंदा नहीं बचेगा. आज भी मेरे और इनके बीच में कोर्ट और पुलिस प्रशासन खड़ा हुआ है.

मुझे दो 100 टारगेट

यति ने कहा कि ये हमारे हाथ बांध देते हैं और उनके हाथ खोल देते हैं. ये केवल बीच से हट जाएं. मुझे 100 टारगेट दो, मैं सभी को देख लूंगा. वह आगे कहते हैं कि मैं इन अधिकारियों को अपना भाई और अपने बेटा मानता था. जब इन्होंने सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर धर्म संसद को रोका तो मुझे इतनी नफरत हुई कि मैंने भगवान से बोला कि जिन अधिकारियों ने जूना अखाड़े में धर्म संसद को रोका उनका सर्वनाश कर.

यति की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं है जब यति ने हिंसक बयान दिया है. इसके अलावा भी वह कई बार ऐसा बयान दे चुके हैं. नवंबर के महीने में पुलिस ने यति का हाउस अरेस्ट भी किया था.

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर आयोजित एक सम्मेलन के दौरान किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए पुलिस ने विवादास्पद पुजारी की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी थी.

Trending news