Turkey Explosives: मुस्लिम देश तुर्की में एक फैंक्ट्री में भयानक विस्फोट हो गया. विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है. हादसे पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने दुक का इजहार किया है.
Trending Photos
Turkey Explosives: दुनिया के सबसे ज्यादा ताकतवर देश तुर्की में मंगलवार को एक विस्फोटक फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कम से कम चार लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया के हवाले से कहा कि विस्फोट की वजहों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. CNN तुर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने तोड़फोड़ की संभावना को खारिज कर दिया है.
देखें वीडियो:
At least 12 people were killed after an explosion at a factory producing explosives in northwest Turkey's Balikesir on Tuesday morning
: Anadolu Agency pic.twitter.com/fMiy7BRh1t
— The New Region (@thenewregion) December 24, 2024
ढह गई इमारत
सरकार ने तस्दीक की है कि विस्फोट की वजह से एक इमारत ढह गई. अपने दुख जाहिर करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गम का इज्हार किया. रेसेप तैयप एर्दोगनने लिखा, "मैं अपने 12 भाइयों की मौत से बहुत दुखी हूं. खुदा मरने वालों को जन्नत, उनके परिवार वालों को सब्र और जख्मियों को जल्द ही ठीक होने की ताकत दे. बालिकेसिर और हमारे देश के लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं." उन्होंने आगे लिखा कि "हमें सभी संबंधित संस्थानों, खासकर हमारे बालिकेसिर गवर्नर से विस्फोट के बारे में जानकारी मिली, और इसके सभी पहलुओं पर तुरंत जांच शुरू करने के निर्देश दिए."
यह भी पढ़ें: Turkey Attack Syria: तुर्की ने फिर किया ईराक और सीरिया पर हमला, जानें पूरा मामला
न्याय मंत्री का बयान
न्याय मंत्री यिलमाज़ टुंक ने भी एक्स पर हादसे के बारे में दुख का इजहार करते हुए कहा कि रासायनिक, यांत्रिक, व्यावसायिक सुरक्षा और भूभौतिकीय इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों की एक खास टीम को विस्फोट की वजहों की जांच करने का काम सौंपा गया है. CNN तुर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी घटना के वक्त इमारत में मौजूद लोगों की तस्दीक करने की कोशिश जारी रखे हुए हैं.