मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 9 जून को छेड़छाड़ का विरोध करने वाली महिला पर बदमाशों ने ब्लेड से वार कर उसे घायल कर दिया था.
Trending Photos
भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर 35 वर्षीय एक महिला पर तीन मनचलों ने कथित तौर पर ब्लेड मारकर हमला कर दिया. इस हमले में महिला के चेहरे पर 10 सेंटीमीटर लंबा चीरा लगा और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. टी टी नगर पुलिस थाने के प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने इतवार को बताया कि यह घटना नौ जून की रात करीब आठ बजे के आसपास उस वक्त हुई जब 35 वर्षीय महिला अपने पति के साथ मजदूरी करने के बाद वापस अपने घर जा रही थी.
ऑटो चालक है मुख्य आरोपी, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने इस हमले में शामिल तीनों आरोपियों को इतवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम बादशाह बेग (38) है, जो मुख्य मुल्जिम है, जबकि दो नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 15-15 साल है. मुख्य अपराधी ऑटो चलाने का कार्य करता है. वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया है. उसके वाहन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
118 टांके और 10 सेंटीमीटर पर विवाद
इस बीच, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के सद्र के के मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अखबार की कटिंग टैग करते हुए लिखा, ‘‘मनचलों को रोकने पर ब्लेड से हमला. चेहरे पर 118 टांके. महिलाओं के खिलाफ अपराध में भोपाल अव्वल.’’ जब पीड़ित महिला के चेहरे पर ब्लेड मारकर किए गए हमले में 118 टांके लगने के बारे में भोपाल के पुलिस उपायुक्त साईकृष्णा एस थोटा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मेडिकल रिपोर्ट में 118 टांके नहीं लिखे हैं. 10 सेंटीमीटर लंबाई लिखी गई है.’’
मुख्यमंत्री ने महिला के साहस की सराहना की
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इतवार की सुबह आला अधिकारियों की बैठक बुलाई और कहा कि इस मामले में गिरफ्तारी काफी नहीं है, अपराधियों को कठोरतम दंड देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने महिला से भोपाल के उसके आवास पर जाकर भेंट की और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली. चौहान ने घायल महिला को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की. चौहान ने कहा, ‘‘महिला का साहस सराहनीय है. उसने बदमाशों की आपत्तिजनक और अश्लील हरकत का हिम्मत से मुकाबला किया.
Zee Salaam