Delhi News: दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 273 दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इस बीच दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Trending Photos
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के त्यौहार पर पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर उठ रहे सवालों के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज को अपनी प्रतिक्रिया दी. अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पटाखों पर बैन को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.
केजरीवाल ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी कहा है कि प्रदूषण को देखते हुए हमें पटाखों की जगह दीए जलाने चाहिए, यह रोशनी का त्यौहार है. दीए और मोमबत्ती जलाकर अपना त्यौहार मनाएं, पटाखे जलाकर नहीं. पटाखे जलाने से प्रदूषण होता है.
सबकी सांसें जरूरी- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं, हम खुद पर भी एहसान कर रहे हैं. जो भी प्रदूषण होगा, उसे हम और हमारे छोटे बच्चे भुगतेंगे. इसमें कोई हिंदू या मुसलमान नहीं है, सबकी सांसें जरूरी हैं, सबकी जान जरूरी है.
गोपाल राय ने दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक दिन पहले कहा था कि दिल्ली में छापेमारी के दौरान 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 79 मामले दर्ज किए गए हैं. दिवाली से पहले किए गए प्रदूषण विरोधी उपायों की समीक्षा के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और पुलिस के साथ बैठक के दौरान गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए 377 टीमें तैनात की गई हैं.
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक
वाजेह हो कि बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 273 दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली में औसत AQI 273 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में 273, गुड़गांव में 197, गाजियाबाद में 213 और ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 199 AQI दर्ज किया गया.