Pakistan News: शर्म से झुक गया है मरियम नवाज़ का सर; हिंदू घरों में दीये जलाकर करेंगी पाश्चाताप!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2495222

Pakistan News: शर्म से झुक गया है मरियम नवाज़ का सर; हिंदू घरों में दीये जलाकर करेंगी पाश्चाताप!

Pakistan News: पाकिस्तान में आए दिन हिंदुओं, शिया मुसलमानों, ईसाइयों, अहमदियों और सिखों पर हमले की खबर सामने आती रहती है. इस बीच पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज ने बड़ा बयान दिया है.

Pakistan News: शर्म से झुक गया है मरियम नवाज़ का सर; हिंदू घरों में दीये जलाकर करेंगी पाश्चाताप!

Pakistan News: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले और अत्याचार की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. इस बीच पाक के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज ने ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. मरियम नवाज शरीफ ने बुधवार को माना कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को ऐसे मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है, जिससे उन्हें शर्म से सिर झुकाना पड़ा है.

मुझे शर्म से सिर झुकाना पड़ा- मरयम नवाज़ शरीफ़
दरअसल, लाहौर में दिवाली समारोह के दौरान हिंदू समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए मरियम ने सभी नागरिकों से यह महसूस करने का आह्वान किया कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अतीत में ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनसे मुझे शर्म से सिर झुकाना पड़ा. मैं पाकिस्तान के सभी लोगों से कहना चाहती हूं कि यहां अल्पसंख्यकों की संख्या कम होने के कारण उनकी सुरक्षा करना, उनका सम्मान करना और उनकी धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है.

अब दिवाली में दी जाएगी अल्पसंख्यकों को ईदी
इसके अलावा सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने और उन्हें पाकिस्तान में सांस लेने की जगह देने के लिए हरसंभव कोशिश करने की कसम खाते हुए मरियम ने दिवाली पर सभी अल्पसंख्यकों के लिए 'ईदी' की घोषणा की और इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान उनका भी है.

पाकिस्तान में कोई न कहें अल्पसंख्यक
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, "आज मैं यहां लोगों को दिवाली मनाते हुए खूबसूरत कपड़े और रंग-बिरंगी चूड़ियां देख रही हूं. पंजाब के ऐसे प्यारे रंग देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरे पिता (नवाज शरीफ) हमेशा मुझसे कहा करते थे कि हमारे देश के अल्पसंख्यकों को कभी भी 'अल्पसंख्यक' मत कहो, क्योंकि वे हमारे देश का हिस्सा हैं और हमारा गौरव हैं. अगर कोई सोचता है कि अल्पसंख्यक समुदाय के किसी सदस्य को चोट पहुंचाकर वह उनके धर्म की सेवा कर रहा है, तो मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि वे पूरी तरह से गलत हैं."

अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले से चिंतित है यूएन
हिंदुओं, शिया मुसलमानों, ईसाइयों, अहमदियों और सिखों पर खतरनाक रूप से बढ़ते हमलों और धमकियों से निपटने में पाकिस्तान की अक्षमता की कई देशों और संयुक्त राष्ट्र ने भी आलोचना की है. 19 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान में धार्मिक असहिष्णुता, ईशनिंदा, हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यक लड़कियों के जबरन अपहरण और धर्मांतरण, मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश के प्रसार पर गंभीर चिंता जताई गई. 

14 हजार परिवार को मिलेगा 15 हजार रुपये
समिति ने हिंदू और ईसाई लड़कियों के अपहरण और बाद में अपहरणकर्ताओं या उनके रिश्तेदारों द्वारा जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के मामलों की तेजी से बढ़ती संख्या पर भी आश्चर्य व्यक्त किया. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम 1400 परिवारों को 15,000 रुपये देने का ऐलान भी किया है. इसे देश में अल्पसंख्यकों के लिए एक छोटा सा उपहार और आभार व्यक्त किया. उन्होंने सभा को बताया कि 20 दिसंबर को एक 'अल्पसंख्यक कार्ड' लॉन्च किया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रांत के वंचित परिवारों के बीच 10,500 रुपये की राशि वितरित की जाएगी.

50 हजार लोगों को दिया जाएगा अल्पसंख्यक कार्ड
मरियम ने कहा, "शुरुआत में, हम कम से कम 50,000 लोगों को अल्पसंख्यक कार्ड देंगे. अगले साल न सिर्फ कार्ड प्राप्त करने वाले लोगों और परिवारों की संख्या बढ़ाई जाएगी, बल्कि वित्तीय सहायता भी दी जाएगी." पंजाब के मुख्यमंत्री ने करतारपुर की अपनी यात्रा को याद किया, जहां उन्होंने भारत से कई सिख तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उनसे मिले प्यार और स्नेह को महसूस किया.

सीएम ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, "जब मैं वहां गई, तो भारत से कई सिख तीर्थयात्री आए थे. मैं उनके साथ फर्श पर बैठी और लंगर के दौरान उनके साथ खाना खाया. भारत से आई महिला यात्रियों ने मुझसे मुलाकात की, मुझे अपना आशीर्वाद और प्यार दिया, मुझे इस तरह से गले लगाया कि मुझे लगा कि हम सालों पहले एक-दूसरे से अलग हो गए थे और फिर से मिले हैं. मुझे यह बहुत अच्छा लगा और जब मैं उनके साथ बैठी थी, तो मुझे ऐसा नहीं लगा कि हमारे बीच कोई दूरी है. मुझे ऐसा नहीं लगा कि हमारे बीच कोई सीमा है. ऐसा लगा जैसे मैं उन्हें दशकों से जानती हूं. मैं उन सभी को उनके प्यार और देखभाल के लिए धन्यवाद देती हूं." 

Trending news