कर्नाटक में इस तारीख से मिलेगा फ्री राशन और बिजली, जल्द पूरे होंगे ये 5 वादे
Advertisement

कर्नाटक में इस तारीख से मिलेगा फ्री राशन और बिजली, जल्द पूरे होंगे ये 5 वादे

Karnataka News: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई. आज कैबिनेट की दूसरी मीटिंग हुई. इसमें जल्द ही 5 गारंटी योजनाओं को लागू करने का फैसला किया गया.

कर्नाटक में इस तारीख से मिलेगा फ्री राशन और बिजली, जल्द पूरे होंगे ये 5 वादे

Karnataka News: कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने शुक्रवार को दूसरी मीटिंग की है. मीटिंग के बाद सिद्धारमैया ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया है कि उन्होंने कर्नाटक में चुनाव से पहले 5 वादों को लागू करने के लिए कहा था. उन्होंने मीटिंग में पाचों वादों पर बातचीत की है. CM ने बताया कि इन पांचों वादों को इसी वित्तीय साल में लागू करेंगे. सिद्धारमैया के मुताबिक इन गारंटियों का फायदा जात पात से परे सभी लोगों को मिलेगा. इन गारंटियों को कब से लागू किया जाएगा इसका भी ऐलान कर दिया गया है. 

इन पांच गारंटियों को जल्द लागू करेगी कर्नाटक सरकार 

-हर परिवार को 200 यूनिट बिजली
-ग्रैजुएट बेरोजगारों को हर महीने 3 हजार रुपये और डिप्लोमा वाले छात्रों को डेढ़ हजार रुपये मासिक भत्ता
-हर परिवार की महिला को 2 हजार रुपये मासिक भत्ता
-हर गरीब आदमी को 10 किलो मफ्त राशन
-हर महिला को सरकारी बसों में फ्री सफर करने की आजादी

-कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बताया है कि 11 जून से सभी महिलाएं बसों में यात्रा कर सकती हैं. वह ऐसी बसों को छोड़कर सभी बसों में निशुल्क कहीं से कहीं तक सफर कर सकती हैं. ये सुविधा शक्ति योजना के तहत दी जाएगी.

-1 जूलाई से सभी BPL कार्डधारकों को 10 किलो अनाज दिया जाएगा. इससे पहले अन्न भाग्य योजना के तहत 7 किलो चावल दिया जाता था. 

-सिद्धारमैया के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. मतलब पहले 200 यूनिट का बिल नहीं देना होगा. यह योजना भी 1 जुलाई से लागू होगी. 

-गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर माह 2 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह योजना 15 अगस्त से लागू होगी. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news