जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद की ताकत हुई कम, पुलिस के हाथ लगे चार खास सहयोगी!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2583957

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद की ताकत हुई कम, पुलिस के हाथ लगे चार खास सहयोगी!

Jammu Kashmir Police: नए साल की पहली सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता  मिली है. पुलिस ने बुधवार को पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादी ऑर्गेनाइजेशन के चार सहयोगियों को अरेस्ट किया. 

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद की ताकत हुई कम, पुलिस के हाथ लगे चार खास सहयोगी!

Jammu Kashmir Police: नए साल की पहली सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता  मिली है. पुलिस ने बुधवार को पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादी ऑर्गेनाइजेशन के चार सहयोगियों को अरेस्ट किया. इसकी जानकारी पुलिस के स्पोक्सपर्सन ने दी. 

पुलिस के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर त्राल इलाके में कार्रावई करते हुए चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर त्राल इलाके में बैन आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया." उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को रसद और अन्य सहायता मुहैया कराते थे."

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त कुचमुल्ला के रहने वाले के नजीर अहमद शेख के बेटे उमर नजीर शेख, त्राल पईन निवासी मुदासिर अहमद नाइक का पुत्र फारूक अहमद नाइक और इनायत फिरदौस राथर पुत्र फिरदौस अहमद राथर, कौंसरबल त्राल के रहने वाले नजीर अहमद लोन पुत्र सलमान नजीर लोन के रूप में हुई है.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने उनके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. पुलिस स्टेशन त्राल ने इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि  आगे की जांच शुरू की गई है.

जबरन वसूली पुलिस की कार्रवाई                                                                                      
दूसरी तरफ, श्रीनगर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए जबरन वसूली मामले में 3 मुल्जिमों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि 23 दिसंबर को, फिरदौस आबाद बटमालू के रहने वाले मोहिउद्दीन के बेटे हसन शेख ने जख्मी हालत में पुलिस थाना मैसूमा में आकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, इसमें उन्होंने बताया था कि काम करने के लिए जा रहा था रास्ते में हमलावरों के एक समूह ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और उसके बटुए छीनकर फरार हो गए.

 

Trending news