अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलता है करोड़ों में सैलेरी, व्हाइट हाउस की सुविधा और पर्क जानकर हो जाएंगे हैरान!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2502800

अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलता है करोड़ों में सैलेरी, व्हाइट हाउस की सुविधा और पर्क जानकर हो जाएंगे हैरान!

US President Salary: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारत में भी काफी हलचल देखने को मिल रही है. चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने जनता को लुभाने की पूरी कोशिश की, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों ने बाजी मार दी, और एक बार फिर राष्ट्रपति के तौर डोनाल्ड ट्रंप का नाम लगभग साफ हो चुका है. ऐसे में आज जानेंगे कि अमेरिका के राष्ट्रपति को सैलेरी के रूप में कितना पैसा मिलता है?

अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलता है करोड़ों में सैलेरी, व्हाइट हाउस की सुविधा और पर्क जानकर हो जाएंगे हैरान!

US President Salary: दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने की रेस में सबसे आगे हैं. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप लगभग चुनाव जीत ही गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस इस चुनाव में थी. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल पैदा हो रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना कितनी सैलेरी मिलती है. 

चार साल में होता है राष्ट्रपति चुनाव
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति को सालाना 3.36 करोड़ रुपये (4.4 लाख डॉलर) सैलेरी के रूप में मिलता है. वहीं सैलेरी के अलावा बाकी सारी सुविधा और भत्ता उनके लिए फ्री ऑफ कॉस्ट होती है. आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव हर चार साल में होता है, जबकि अपने देश भारत में ये चुनाव 5 सालों पर होता है. 

पहली बार बन सकती थी महिला राष्ट्रपति 
इस बार उम्मीद की जा रही थी कि अमेरिका में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बन सकती है, लेकिन चुनाव के नतीजों को देखते हुए लग रहा है कि एक बार फिर ट्रंप अमेरिका की गद्दी पर बैठने जा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले 2017 से 2021 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभाल चुके हैं, और इस चुनाव में भी डोनाल्ड ट्रंप की जीत लगभग तय है, अगर ऐसा होता है तो डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. 

सैलेरी और पर्क! 
अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 3.36 करोड़ रुपये (4.4 लाख डॉलर) सैलेरी के तौर पर मिलता है. इसके अलावा उन्हें एक्ट्रा खर्च के लिए 42 लाख रुपये, एंटरटेनमेंट के लिए 84 लाख रुपये, और टैक्स फ्री खर्च 84 लाख रुपये अलग से दिया जाता है. इन सब के अलावा जब कोई भी नेता राष्ट्रपति बनकर व्हाइट हाउस में दाखिल होता है, तो उन्हें पहली बार में 84 लाख रुपये दिया जाता है, ताकि वह अपनी सारी जरूरत की चीजों को व्हाइट हाउस में मुहैया करा सकें. सैलेरी और बाकी भत्तों के अलावा बात करूँ तो अमेरिका के राष्ट्रपति को एक मरीन हेलीकॉप्टर, एयर फोर्स वन हवाई जहाज, एक लिमोजिन कार भी मिलता है. 

 

Trending news