Sharda Sinha Death Update: शारदा सिन्हा की बीती रात मौत हो गई. जिसके बाद अब उनके बेटे का बयान आया है, उन्होंने अपनी मां के बारे में कुछ बातें लिखी हैं और अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी दी है.
Trending Photos
Sharda Sinha Death Update: मशहूर सिंगर शारदा सिन्हा की बीती रात मौत हो गई है. बिहार की फेमस सिंगर के बेटे अंशुमन सिन्हा का अब बयान आया है. उन्होंने कहा है कि यह परिवार और उनके करीबियों के लिए काफी दुख का वक्त है क्योंकि छठ पूजा के पहले दिन उनकी मां की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अंशुमन ने कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी. अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए अंशुमन ने कहा कि बुधवार सुबह उनका पार्थिव शरीर पटना ले जाया जाएगा.
अंशुमन ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत दुखद समय है... वह हम सभी के बहुत करीब थीं. उनकी आभा और गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था और यह सभी के लिए बहुत दुखद है. मुझे यकीन है कि उनके चाहने वाले भी मेरी तरह ही दुखी होंगे. उनका मातृत्व उनके गीतों के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व में भी स्पष्ट रूप से झलकता था. वह छठ पूजा के पहले दिन हमें छोड़कर चली गईं... वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी..."
उनके अंतिम संस्कार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमने फैसला किया है कि मेरी मां (शारदा सिन्हा) का अंतिम संस्कार उसी स्थान पर होगा जहां मेरे पिता का अंतिम संस्कार किया गया था... इसलिए, हम कल उनका पार्थिव शरीर पटना ले जाएंगे..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शारदा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी ने लिखा, "प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. पिछले कई दशकों से उनके मैथिली और भोजपुरी लोकगीत बहुत लोकप्रिय रहे हैं."
उन्होंने आगे लिखा,"आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके मधुर गीतों की गूंज सदैव बनी रहेगी. उनका निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति!"
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में सेप्टीसीमिया के परिणामस्वरूप रिफ्रैक्टरी शॉक के कारण रात करीब 9.20 बजे उनका निधन हो गया. वह मल्टीपल मायलोमा नामक एक प्रकार के रक्त कैंसर से जूझ रही थीं, जिसका इलाद 2018 में हुआ था. सोमवार को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.