Unnao Samadhi Video: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने मोक्ष पाने के लिए खुद को जिंदा दफना लिया. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Unnao Samadhi Video: उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जवान युवक ने मोक्ष पाने के लिए समाधी ले ली. जिसके बाद पुलिस मैके पर पहुंची और खोद कर शख्स को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार पुजारियों ने नवरात्रि से पहले यह काम करने का फैसला किया था. इस पूरे मामले का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है,
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला ताजपुर गांव का है. यहां एक शख्स ने मोक्ष पाने के लिए समाधी ले ली. पुजारियों ने शख्स को बताया कि अगर वह नवरात्रि के मैके पर इसलिए समाधी ले लेता है तो उसे मोक्ष मिलेगा. इस पूरे ढ़ोंगी की जानकारी किसी ने पुलिस को किसी ने दे दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पुजारियों को अरेस्ट कर लिया.
To mint cash during #Navratri, two priests identified as Munnalal & Shivkesh Dixit encouraged a religious man named Shubham Goswami of Tajpur village, #Unnao to take 'Bhu samadhi' in 6ft deep underground as priests were hoping that people wud offer cash as religious offerings. https://t.co/YYxAsA0eJc pic.twitter.com/k6S52tIOQl
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) September 27, 2022
पुलिस ने बताया कि उन्नाव के ताजपुर का एक युवक जो कर्मकांड में यकीन रखता था, उसे कुछ पुजारियों ने उसे बरगलाया कि अगर तुम नवरात्रि के मौके पर समाधी ले लोगे तो सिद्धी प्राप्त हो जाएगी. जिसके बाद नवरात्रि से एक दिन पहले एक गड्ढ़ा खोद कर उसमें युवक को बैठा दिया और उस पर मिट्टी डाल दी. इस बात की जानकारी पुलिस के पास पहुंच. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स को बाहर निकाला. इस मामले की जांच की जा रही है और चार पुजारियों को जेल भेजा जा रहा है.
थाना आसीवन क्षेत्रांतर्गत ग्राम ताजपुर में एक युवक को बरगलाकर समाधि दिलवाने वाले चार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना आसीवन पर अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा चारों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ द्वारा दी गई बाइट pic.twitter.com/gi1LT8e0ki
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) September 27, 2022
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शख्स ने पुलिस को बताया कि वह मोक्ष पाना चाहता था. इसलिए नवरात्रि से पहले उसने समाधी संकल्प लिया था. साधुओं का कहना है कि समाधि लेने वाला शख्स 4 साल से गांव के बाहर झोपड़ी बना कर रह रहा था, और काली माता की पूजा करता था. आपको बता दें इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसपर अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं.