Uber Shikara: जम्मू व कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मौजूद डल झील में शिकारा का सफर अब और रोमांचित हो गया है. अब इसे उबर ऐप की मदद से बुक कर सकते हैं. इस पर जम्मू व कश्मीर के लेफ्टीनेंट गवर्नर ने खुशी जाहिर की है.
Trending Photos
Uber Shikara: उबर ऐप बेज्ड कैब सर्विस है. अगर आपको कार, ऑटो या बाइक से कहीं जाना हो, तो आप इसे मोबाइल से बुक करते हैं. अब उबर ने जम्मू व कश्मीर में शिकारा (एक तरह की नाव) को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा दी है. उबर ने जम्मू व कश्मीर के डल झील में चलने वाली नाव को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा दी है. अक्सर लोग जम्मू व कश्मीर में जाते हैं, तो वह डल झील में नाव में बैठने का आनंद जरूर लेते हैं. ऐसे में ये सर्विस लोगों को मदद करेगी.
क्या है शिकारा?
शिकारा लकड़ी से बनी नाव होती है. यह श्रीनगर की डल झील और जम्मू व कश्मीर की दूसरी नदियों में मिलती है. यह अलग-अगल साइज में होती है. इसका इस्तेमाल पानी में सामान ठोने के लिए किया जाता है. इसमें अक्सर 6 लोगों के बैठने की सीट होती है. किनारे नाव शिकारा चलाने वाला बैठता है. शिकारा कश्मीर की संस्कृति की पहचान है. कई लोग शिकारा का इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए करते हैं. अब इसका इस्तेमाल पर्टयकों को घुमाने के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें: और ज्यादा ताकतवर हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल; केंद्र ने दी ये शक्तियां
डल झील के बारे में
जम्मू व कश्मीर के श्रीनगर में मौजूद डल झील साफ पानी की झील है. यहां अक्सर बड़ी तादाद में यात्री घूमने के लिए आते हैं. ये जम्मू व कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी झील है. यह झील पर्यटन और मनोरंजन के लिए अहम है और यह वाणिज्यिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देती है. उबर के प्रवक्ता ने बताया कि शिकारा एक घंटे पहले सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेगा. इसमें 4 लोग यात्रा कर सकते हैं. यह शिकारा गेट नंबर 4 से मिलेगा. शिकारा की बुकिंग 15 दिन पहले एडवांस में की जा सकती है.
मनोज सिन्हा ने दिया पैगाम
इस मौके पर जम्मू व कश्मीर के लेफ्टीनेंट गवर्नर मनोज सिंहा ने कहा कि "उबर शिकारा लांच होने से ये नजर आता है कि तकनीकि कैसे विरासत को बढ़ा सकती है." मनोज सिंहा ने एक्स पर लिखा कि "श्रीनगर में उबर शिकारा का लॉन्च होना दिखा रहा है कि तकनीकि विरासत को बढ़ा सकती है. आने वाले पर्यटन सीजन में यह पेशकश लोगों को शिकारा सवारी की खूबसूरती महसूस करने का एक आसान तरीका देगी. ये जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती की एक पहचान है."