साथी को गोली मारने के बाद की खुदकुशी, जम्मू व कश्मीर में मिली दो पुलिसवालों की लाश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2548939

साथी को गोली मारने के बाद की खुदकुशी, जम्मू व कश्मीर में मिली दो पुलिसवालों की लाश

Jammu and Kashmir News: जम्मू व कश्मीर के जिला उधमपुर में दो पुलिसवाले मृत पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि एक पुलिस ने वाले ने पहले दूसरे पुलिसवाले पर गोली चलाई इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. दोनों की डेड बॉडी वैन में मिली.

साथी को गोली मारने के बाद की खुदकुशी, जम्मू व कश्मीर में मिली दो पुलिसवालों की लाश

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार तड़के एक पुलिसकर्मी ने एके-47 राइफल से अपने सहकर्मी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों पुलिसकर्मी अपने एक अन्य सहकर्मी के साथ उत्तरी कश्मीर के सोपोर से जम्मू क्षेत्र में रियासी जिले के तलवाड़ा में मौजूद सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) जा रहे थे. उन्होंने बताया कि तड़के करीब साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव मिले. अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाने पर वाहन चालक पर गोली चला दी और फिर आत्महत्या कर ली.

साथी को गोली मारी फिर की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि वाहन में यात्रा कर रहा चयन ग्रेड का एक कांस्टेबल सुरक्षित बच गया और उससे पूछताछ की जा रही है. उधमपुर के सीनियर पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि आरोपी ने गोलीबारी के लिए अपनी एके 47 राइफल का इस्तेमाल किया. अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा, "वे सोपोर में तैनात थे और कश्मीर के रहने वाले थे. आरोपी ने अपने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली."

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, 1 पैरा कमांडो शहीद, 3 जख्मी

SSP का बयान
एसएसपी उधमपुर आमोद नागपुरे ने कहा, "घटना सुबह 6.30 बजे हुई. वे सोपोर से तलवारा में मौजूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच के मुताबिक, यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. तीसरा पुलिस कर्मी सुरक्षित है. उन्हें पोस्टमॉर्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जाएगा."

Trending news