Lucknow Murder: हत्यारे अरशद की मां और बहनों की हुई तदफीन, मामा कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2585748

Lucknow Murder: हत्यारे अरशद की मां और बहनों की हुई तदफीन, मामा कही बड़ी बात

Lucknow Murder: लखनऊ हत्याकांड में मारे गए मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजे उनका अंतिम संस्कार यूपी के संभल में किया गया.

Lucknow Murder: हत्यारे अरशद की मां और बहनों की हुई तदफीन, मामा कही बड़ी बात
31 दिसंबर की रात को अरशद नाम के एक शख्स ने लखनऊ में अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. ये पूरी कृत उसने अपने पिता के साथ मिलकर किया. आज मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. अंतिम संस्कार आरोपी अरशद की ननिहाल संभल में किया गया. अंतिम संस्कार सुबह 9 बजे कर दिया गया है.
 

मामा ने कहा ये बात

संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र की सरायतरीन के मौहल्ला नवादा में आरोपी अरशद का ननिहाल है, जहां मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. आरोपी अरशद के मामा मोहम्मद जीशान ने कहा कि वह चाहते हैं कि अरशद को कड़ी से कड़ी सजा मिले. साथ ही उसके बाप (जो कि हत्या में शामिल था) लेकिन अब भागा हुआ है. उसे भी गिरफ्त में लिया जाए. बहन से आखिरी बात कब हुई इस सवाल पर उन्होंने कहा, "बहन से आखिरी बात 4 महीने पहले हुई थी. वह तो बहुत भोली, बहुत प्यार से रहने वाली बच्ची थी."
 

क्या है पूरा मामला?

आगरा के रहने वाले अरशद ने लखनऊ के एक होटल में अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. इस दौरान उसने एक वीडियो बनाया और आरोप लगाया कि आगरा में उसके कस्बे वाले उसे परेशान कर रहे हैं. वे उसका घर हड़पना चाहते हैं. साथ ही उसे जेल भेजवाने और उसकी बहनों को बचने की धमकी दे रहे हैं. इसके डर से उसने अपनी बहनों की हत्या कर दी और अपनी मां को भी मार दिया. पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पिता की तलाश में जुटी है.

Trending news