Satyendra Jain Arrested: आम आदमी पार्टी नेता सतेंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है वह मामला 8 साल पुराना है. इस मामले में नेताओं की टिप्पणियां आ रही हैं.
Trending Photos
Satyendra Jain Arrested: दिल्ली के स्वास्थ मंत्री और केजरीवाल सरकार के नेता सतेंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. आरोप है कि उन्होंने कोलकाता स्थित एक कंपनी के साथ अवैध लेनदेन किया था.
Enforcement Directorate arrests Delhi Health Minister Satyendar Jain in a case connected to hawala transactions related to a Kolkata-based company: Officials pic.twitter.com/7zBWfUiAAF
— ANI (@ANI) May 30, 2022
इस मामले को लेकर कपिल मिश्रा का बयान सामने आया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "आज सत्येंद्र जैन पकड़ा गया है, कल केजरीवाल भी पकड़ा जाएगा. पांच साल पहले मैंने सत्ता कुर्सी सब दांव पर लगाकर सत्येंद्र जैन के करप्शन को सर्वजनिक किया था. ED में शिकायत भी दर्ज कराई थी. केजरीवाल ने बार बार सब जानते हुए सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट दी. आज सच सबके सामने है"
आज सत्येंद्र जैन पकड़ा गया है, कल केजरीवाल भी पकड़ा जाएगा
पांच साल पहले मैंने सत्ता कुर्सी सब दांव पर लगाकर सत्येंद्र जैन के करप्शन को सर्वजनिक किया था
ED में शिकायत भी दर्ज कराई थी
केजरीवाल ने बार बार सब जानते हुए सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट दी
आज सच सबके सामने है pic.twitter.com/T4ngszzjYh
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 30, 2022
इस मामले को लेकर दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का भी रद्देअमल सामने आया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है। बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं. हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें. वे कुछ दिनों में छूट जाएँगे क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है."
Zee Salaam Live TV