Sanjauli Mosque Clash: शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद को लेकर विवाद जारी है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं.
Trending Photos
Sanjauli Mosque Clash: शिमला में बुधवार सुबह उस वक्त कंडीशन अनकंट्रोल हो गई, जब संजौली इलाके में अवैध मस्जिद निर्माण के विरोध में स्थानीय लोगों की पुलिस कर्मियों से झड़प हो गई. सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों में पुलिस प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करती दिख रही है.
तस्वीरों में प्रदर्शनकारियों को मस्जिद की ओर मार्च करते हुए दिखाया गया है. इस दौरान वे नारे लगा रहे थे, "हिमाचल ने थाना है, देवभूमि को बचाना है" और "भारत माता की जय." बता दें, आज हिंदू संगठनों ने प्रोटेस्ट करने का आह्वान किया था.
— ANI (@ANI) September 11, 2024
पुलिस ने मस्जिद की ओर जा रहे गुस्साए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. शिमला के संजौली इलाके में मौजूद एक मस्जिद में कथित तौर पर अतिरिक्त मंजिलों के अवैध निर्माण के विरोध में यह मार्च निकाला गया था.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने कहा था कि लोगों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन उन्हें ऐसा शांतिपूर्ण तरीके से और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना करना चाहिए. सुखू ने यह भी कहा था कि संजौली मस्जिद में कथित अवैध निर्माण के मुद्दे पर स्थानीय नगर निगम अदालत में सुनवाई चल रही है और कानून अपना काम करेगा.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2024
प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के निर्माण को लेकर बढ़ते तनाव और कुछ हिंदू संगठनों द्वारा बंद के आह्वान के बाद मंगलवार को इलाके में जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया. बता दें, यह प्रदर्शन कई दिनों से जारी है, लेकिन, आज यह उग्र हो गया.