इन ट्रेनों में रेलवे दे रहा है टिकट पर 25 फीसद तक की छूट, पढ़ें नई गाइडलाईन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1771051

इन ट्रेनों में रेलवे दे रहा है टिकट पर 25 फीसद तक की छूट, पढ़ें नई गाइडलाईन

Railway News: रेलवे ने कुछ ट्रेनों में यात्रियों को किराए में 25 फीसद तक छूट देने का ऐलान किया है. रेलवे ट्रेन में भीड़ के हिसाब से इन टिकटों पर रियायत देगा.

इन ट्रेनों में रेलवे दे रहा है टिकट पर 25 फीसद तक की छूट, पढ़ें नई गाइडलाईन

Railway News: रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि वंदे भारत और अनुभूति तथा विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में मुसाफिरों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी. आदेश के मुताबिक, किराये में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये पर भी निर्भर करेगी. 

AC ट्रेनों में लागू होगी योजना

रेल सेवाओं के ज्यादातर इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को Ac सीट वाली ट्रेन के किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है. रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘‘अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत AC सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी.’’

यह भी पढ़ें: Viral Video: मुस्लिम शख्स को कार में पीटा, पैर दबवाए, तलवे चटवाए, दो गिरफ्तार

25 फीसद तक की छूट

इसमें कहा गया है, ‘‘रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है. आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, GST जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं. यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है.’’ आदेश में यह भी कहा गया है कि ‘‘पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है.’’ 

पहले से बुक किए गए यात्रियों को नहीं लौटाया जाएगा किरया

इसमें कहा गया है कि किराये में रियायत पर फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये को ध्यान में रखा जाएगा. आदेश के अनुसार, "रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए. पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा." जिन ट्रेन में किसी खास श्रेणी में किराये में वृद्धि-कमी की व्यवस्था लागू होती है और यात्रियों की संख्या कम रहती है, वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कवायद के रूप में इस योजना को शुरुआती दौर में वापस लिया जा सकता है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन पर यह योजना लागू नहीं होगी.

Trending news