Prayer For Turky Earthquake Victims: यूपी के प्रयागराज की जामा मस्जिद में सीरिया और तुर्की के भूकंप पीड़ितों ने लिए नमाज़ियों ने ख़ास दुआ की. लोगों ने ज़्यादा से ज़्यादा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की. इस मौक़े पर बड़ी तादाद में नमाज़ियों ने शिरकत की.
Trending Photos
Prayagraj Special Prayer: सीरिया और तुर्की में आए भूकंप से हर तरफ़ तबाही की मंज़र नज़र आ रहा है. पीड़ितों के लिए दुआओं का दौर जारी है. इस मौक़े पर प्रयागराज की जामा मस्जिद में भूकंप पीड़ितों ने लिए ख़ास दुआ का एहतेमाम किया गया. भूकंप से पीड़ित लोगों की सलामती के लिए हज़ारों हाथ एक साथ उठे. टर्की में आए भूकंप से आई भारी तबाही के बाद भारत सरकार ने जहां मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया, तो वहीं प्रयागराज में नमाज़ियों ने भी तुर्की के हालात ठीक होने और भूकंप से मुतास्सिर लोगों की सलामती के लिए ख़ास दुआ की.
नमाज़ में उठे हज़ारों हाथ
प्रयागराज की जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद बड़ी संख्या में एकत्रित नमाज़ियों ने तुर्की में लोगों की सलामती के लिए दुआ की. साथ ही मृतकों को ख़िराजे अक़ीदत पेश किया. भारत सरकार द्वारा तुर्की की मदद के लिए आगे आने की भी नमाज़ियों ने सराहना की. साथ ही दूसरे मुल्कों को मुश्किल समय में लोगों की कैसे मदद की जाए इसके लिए भारत से सीख लेने की भी अपील की. हाथों में तिरंगा और भारत के तुर्की के साथ खड़े होने का पोस्टर लिए नमाज़ियों ने एक बड़ा संदेश भी देने की कोशिश की. जामा मस्जिद के बाहर नमाज़ियों ने भूकंप पीड़ित लोगों की जान और माल की सलामती के लिए दुआ कीं.
"हर मज़हब मदद का देता है पैग़ाम"
इस मौक़े पर नमाज़ियों ने कहा कि भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए हर किसी को सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर मज़हब एक दूसरे की मदद करने का पैग़ाम देता है और यही इंसानियत है. इस मुश्किल वक़्त में हर किसी को पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने की ज़रूरत है. बता दें कि तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने अब तक 15 हज़ार लोगों की जान ले ली है. इसके अलावा हज़ारों की तादाद में लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है. वहां बेघर हुए लोग भूख और ठंड के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं. बीती 6 फरवरी को 24 घंटों से भी कम वक़्त में तुर्की तीन बार ज़बरदस्त भूकंप से दहल उठा था.
Reporter: Mohammad Ghufran
Watch Live TV