Bangladesh News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में मुकदमा चलाने की मांग की है. शेख हसीना मानवता के खिलाफ अपराध के इल्जाम में घरेलू न्यायाधिकरण में मुकदमे का सामना कर रही हैं.
Trending Photos
Bangladesh News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में मुकदमा चलाने की मांग की है. शेख हसीना मानवता के खिलाफ अपराध के इल्जाम में घरेलू न्यायाधिकरण में मुकदमे का सामना कर रही हैं.
इंटरनेशनल कोर्ट में केस
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग के एक अधिकारी ने कहा. मुख्य सलाहकार यूनुस ने हसीना के मुकदमे के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अभियोजक करीम ए खान के साथ बातचीत की. बंग्लादेश में सरकारी नौकरी में रिजर्वेशन को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे. इसके बाद हसीना 5 अगस्त को भारत चली गई थीं. इस मामले के तीन दिन बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के तौर पर कार्यभार संभाला था.
हसीना के खिलाफ इल्जाम
विंग के अधिकारी ने कहा कि यूनुस ने बुधवार को खान के साथ बैठक में कहा कि बांग्लादेश हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ इल्जामों को आगे बढ़ाने का इरादा रखता है. हसीना पर इलजाम है कि उनके साशन काल में बड़े पैमाने पर विद्रोह और "नरसंहार" हुए.
यह भी पढ़ें: क्या बांग्लादेश में इस्कॉन पर लगेगा बैन? संगीन इल्जाम के बाद छात्र नेता का अल्टीमेटम
हसीना के सहयोगियों के खिलाफ केस
बांग्लादेश के आंतरिक अपराध न्यायाधिकरण में हसीना और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के खिलाफ दर्जनों मामले चल रहे हैं. जिन लोगों पर केस चल रहे हैं उनमें से कुछ जेल में, कुछ बाहर और कुछ फरार चल रहे हैं. हालांकि बांग्लादेश सरकार ने भारत से हसीना को वापस करने की मांग की है. इससे पहले यूनुस ने कहा था कि उनकी सरकार मुकदमे के लिए भारत से उनकी वापसी की भी मांग करेगी.
रोहिंग्याओं के खिलाफ जुल्म
प्रेस विंग के मुताबिक, दोनों ने चर्चा के दौरान रोहिंग्या संकट और उनके लिए मानवीय मदद, म्यांमार की हालत के साथ-साथ बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त के जन आंदोलन के दौरान अत्याचारों के अभियोजन और जवाबदेही पर भी चर्चा की. खान ने यूनुस को बताया कि उनके कार्यालय ने रोहिंग्याओं के साथ व्यवहार के ताल्लुक से मानवता के खिलाफ अपराध के लिए म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख मिन आंग हलिंग के खिलाफ औपचारिक रूप से गिरफ्तारी वारंट मांगा है.