Poetry on Question: 'ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है', सवाल पर बेहतरीन शेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1287483

Poetry on Question: 'ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है', सवाल पर बेहतरीन शेर

Poetry on Question: सवाल-जवाब और बातचीत से कई मसले हल हो जाते हैं. कई सवाल ऐसे होते हैं जो लफ्ज़ों से नहीं आंखों और इशारों से पूछे जाते हैं. उर्दू के मशहूर शायरों ने 'सवाल' पर लफ्ज़ पर अपनी कलम चलाई है.

Poetry on Question

Poetry on Question: सवाल चुभते हैं. सत्ताएं सवालों से घबराती हैं. सवालों में वह ताकत होती है कि सत्ता को हिला देते हैं. सवालों और जवाबों से इंसान की शख्सियत का पता चलता है. इश्क में जब शक होता है तो सवाल उठने लगते हैं. सवाल को मौजूं बनाकर कई शायरों ने बेहतरीन शेर लिखे हैं. पढ़िए सवालों पर चुनिंदा शेर.

क्यूँ परखते हो सवालों से जवाबों को 'अदीम' 
होंट अच्छे हों तो समझो कि सवाल अच्छा है 
-अदीम हाशमी
---
सवाल ये है हवा आई किस इशारे पर
चराग़ किसके बुझे ये सवाल थोड़ी है
- नादिम नदीम
---
तुम्हारे ज़ेहन में जो आज चुभ रहे होंगे
मैं कल से सोच रहा हूं उन्हीं सवालों पर
-एज़ाज़ अफ़ज़ल
---
रुकी हुई हूं इक ऐसे सवाल पर 'शबनम'
जवाब जिस का हमेशा मुहाल होता है
-शबनम शकील
---
सवाल घर नहीं बुनियाद पर उठाया है
हमारे पांव की मिट्टी ने सर उठाया है
-राहत इंदौरी
---
ख़्याल जिसका था मुझे, ख़्याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे
-मुनीर नियाजी
---
माँग लूँ तुझ से तुझी को कि सभी कुछ मिल जाए 
सौ सवालों से यही एक सवाल अच्छा है 
-अमीर मीनाई

यह भी पढ़ें: Shakeel Badayuni Birthday Special: शकील बदायूंनी का मुख्तसर सफ़रनामा और उनके बेहतरीन कलाम

ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है 
मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं 
-अम्न लख़नवी
---
कभी कभी तो ये दिल में सवाल उठता है 
कि इस जुदाई में क्या उस ने पा लिया होगा 
-अनवार अंजुम
---
सवाल ये है कि आपस में हम मिलें कैसे 
हमेशा साथ तो चलते हैं दो किनारे भी 
-अमजद इस्लाम अमजद
---

उम्र ही तेरी गुज़र जाएगी उन के हल में 

तेरा बच्चा जो सवालात लिए बैठा है 
-हामिद मुख़्तार हामिद
---
सवाल आ गए आँखों से छिन के होंटों पर 
हमें जवाब न देने का फ़ाएदा तो मिला 
-अभिनंदन पांडे
---

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news