Bilkis Bano Case दोषियों की रिहाई पर बरसा विपक्ष, कहा- PM मोदी अपनी बात वापस लें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1305890

Bilkis Bano Case दोषियों की रिहाई पर बरसा विपक्ष, कहा- PM मोदी अपनी बात वापस लें

Bilkis Bano Case मामले में सजा पाए लोगों को हाई कोर्ट की तरफ से दी गई रिहाई के मामले में पीएम मोदी को विपक्ष ने निशाने पर लिया है. तीन मार्च 2002 को गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के दौरान दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका के रंधिकपुर गांव में भीड़ ने बिल्कीस बानो के परिवार पर हमला किया था.

 

Bilkis Bano Case दोषियों की रिहाई पर बरसा विपक्ष, कहा- PM मोदी अपनी बात वापस लें

Bilkis Bano Case: कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने गुजरात के बिल्कीस बानो मामले में बलात्कार एवं हत्या के 11 दोषियों की रिहाई को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के शासन के तहत नए भारत का यही असली चेहरा है.

विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री को उस वक्त निशाने पर लिया, जब एक दिन पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि भारत की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. उन्होंने ‘नारी शक्ति’ का समर्थन करने की आवश्यकता पर जोर दिया था.

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को नारीशक्ति के बारे में अच्छी-अच्छी बातें कीं. इसके कुछ घंटों बाद गुजरात सरकार ने ऐसा निर्णय लिया, जो अप्रत्याशित था और जो कभी नहीं हुआ. बलात्कार के अभियुक्तों को रिहा कर दिया गया.’’ 

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या बलात्कार उस श्रेणी का अपराध नहीं है, जिसमें कड़ी से कड़ी सजा मिले? आज फिर यह देखा गया कि इन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. क्या यह है अमृत महोत्सव?’’ उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘असली नरेंद्र मोदी कौन हैं, जो लाल किले की प्राचीर से झूठ परोसते हैं या फिर वह जो अपनी गुजरात सरकार से बलात्कार के अभियुक्तों को रिहा करवाते हैं? यह कांग्रेस पार्टी और देश जानना चाहता है’’ 

खेड़ा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बताएं कि जो उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा, वह सही है? या फिर गुजरात सरकार ने जो किया, वह सही है? या तो प्रधानमंत्री अपनी बात वापस लें या फिर गुजरात सरकार अपना निर्णय वापस ले.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज अटल जी की पुण्यतिथि भी है. आज मोदी जी को हम फिर से राजधर्म का स्मरण दिला रहे हैं.’’ 

यह भी पढ़ें: कलकत्ता हाई कोर्ट का बड़ा बयान, कहा- बंगाल में बिना पैसे दिए भर्ती नहीं होती

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘यही नए भारत का असली चेहरा है, जहां हत्या के दोषियों और बलात्कारियों को रिहा कर दिया जाता है और न्याय के लिए लड़ने वाली कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को जेल भेज दिया जाता है.’’ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्वीट कर कहा, ‘‘गुजरात सरकार ने जघन्य अपराध के 11 दोषियों को रिहा कर दिया है. जनता और नोएडा से संचालित मीडिया का आक्रोश कहा हैं?’’ 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने ‘नारीशक्ति’ का समर्थन करने के बारे में बात की. गुजरात की भाजपा सरकार ने सामूहिक बलात्कार के दोषियों को उसी दिन रिहा कर दिया. संदेश स्पष्ट है.’’ 

बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री की ‘नारीशक्ति’ से संबंधित टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि इन 11 दोषियों की रिहाई ने कथनी और न्याय की भावना के बीच भारी अंतर को उजागर कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया देख रही है, लेकिन इस ‘नए भारत’ में किसे परवाह है?’’ माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा कि बिल्कीस मामले के दोषियों की रिहाई केंद्र के उस दिशानिर्देश का सरेआम उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को उम्रकैद की सजा से रियायत नहीं मिलेगी. (भाषा)

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news