स्कूल और कॉलेजों को तो आपने ड्रेस कोड लागू करते हुए सुना ही होगा. लेकिन नोएडा की एक सोसाइटी ने ड्रेस कोड लागू किया है. इसमें नाइटी और लुंगी का जिक्र किया गया है.
Trending Photos
नोएडा में की एक सोसाइटी ने अपने यहां ड्रेस कोड का फरमान जारी किया है. यह फरमान किसी स्कूल या कॉलेज की तरह ही है. इसमें कहा गया है कि सोसाइटी में नाइटी और लुंगी पहन कर बाहर न टहलें. ये घर के कपड़े हैं. इन्हें पहन कर बाहर न निकलें. ग्रेटर नोएडा में मौजूद हिमसागर सोसाइटी के सचिव ने यह फरमान जारी किया है. यह फरमान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसके पक्ष में हैं तो कुछ लोग इसके खिलाफ हैं.
सोसाइटी ने क्या कहा?
हिंदुस्तान ने सोसाइटी के सचिव के हवाले से लिखा है कि "हम सभी हिमसागरवासी कोपरेटिव सोसाइटी के माननीय सदस्य हैं. आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि जब कभी आप सोसाइटी में विचरण करें, अपने आचरण और पहनावे का खास ख्याल रखें, ताकि किसी को दिक्कत न हो. आपके बालक/बालिकाएं भी आपसे सीखते हैं. इसलिए सभी से गुजारिश है कि लुंगी और नाइटी जो कि घर का पहनावा है, इन्हें पहनकर विचरण न करें."
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में पुलिस बनी मिसाल; किया ऐसा काम, पूरी उम्र विधवा देगी दुआएं
लोगों का क्या कहना है?
सोसाइटी के एक शख्स ने बताया कि "किसको क्या पहनना है और क्या नहीं यह वयक्ति को खुद तय करने दिया जाए. सभी इतने समझदार हैं कि अपने लिए कपड़े का चुनाव कर सकें. यह निजी जिंदगी में दखल देना है. कल को यह भी तय किया जाएगा कि किसे क्या खाना है." एक दूसरे शख्स ने कहा कि "इसमें कुछ गलत नहीं है. कई बार इस तरह के कपड़े पहनकर निकलते हैं कि दूसरों को असहज कर देते हैं. हम बच्चों को लेकर घूमते हैं और कई बार बेहद छोटे और अंग प्रदर्शन वाले कपड़े पहनते हैं. सोसाइटी में मर्यादा होनी चाहिए."
Zee Salaam Live TV: