नीरज चौपड़ा ने डायमंड लीग में हासिल किया सिल्वर; अब इस वर्ल्ड चैंपियनशिप की कर रहे हैं तैयारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1239557

नीरज चौपड़ा ने डायमंड लीग में हासिल किया सिल्वर; अब इस वर्ल्ड चैंपियनशिप की कर रहे हैं तैयारी

Neeraj Chopra Silver: नीरज चौपड़ा ने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल हासिल किया है. जिसके बाद अब वह अब वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गए हैं जो 15 जुलाई को अमेरिका में होनी है. 

नीरज चौपड़ा ने डायमंड लीग में हासिल किया सिल्वर; अब इस वर्ल्ड चैंपियनशिप की कर रहे हैं तैयारी

Neeraj Chopra Silver: भारत को टोकयो ओलंपिक्स में गोल्ड दिलाने वाले नीरज चौपड़ा को कौन नहीं जानता है. उन्होंने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. नीरज ने डायमंड लीग में दमदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. वहीं ग्रेनेडियन एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड हासिल किया है. आपको बता दें नीरज ने पिछले 15 दिनों में दूसरी बार अना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है.

पहली थ्रो में ही तोड़ा अपना रिकोर्ड

यह डायमंड लीग स्टॉकहोम में खेली गई. नीरज चौपड़ा ने पहली बार में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका. इस थ्रो के साथ उन्होंने अपना नेशनल रिकोर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने 14 जून को तुर्कु में पावे नुरमी खेलों में बनाया था. उस दौरान नीरज ने 89.30 मीटर दूर भाला फेका था और सिल्वर मेडल हासिल किया था. डायमंड लीग में नीरज की पहली कोशिश 89.94 मीटर की थी वहीं दूसरी 84.37, तीसरी 87.46, चौथी 84.77, पांचवी 86.67 और छठी 86.84 मीटर की थी.

कुओर्ताने खेलों में रहे थे टॉप

नीरज चौपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में 86 . 60 मीटर भाला फेक कर अव्वल नंबर हासिल किया था. इस दौरान काफी बारिश भी चल रही थी. जिसकी वजह से फिसलन काफी थी और नीरज चौपड़ा फाला फेकते दौरान दिर गए थे. लेकिन वह खड़े हुए और चोटिस हुए बिना खिताब जीता.

2018 में नीरज चौपड़ा ने चौथा स्थान हासिल किया था. उस दौरान उन्होंने  85 .73 मीटर भाला फेका था और चौथा स्थान हासिल किया था. इस बार नीरज ने 8वां डायमंड लीग खेला है. इस से पहले वह 2017 और 2018 में खेल चुके हैं. लेकिन वह इनमें पदक हासिल नहीं कर पाए थे.

वर्ल्ड कप खेलेंगे नीरज

आपको बता दें अगले महीने नीरज चौपड़ा वर्ल्ड कप खेलेंगे. यह चैंपियनशिप अमेरिका में होगी जो 15 जुलाई को खेली जाएगी. इस से पहले वह कोई और टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे. अब इस लीग में नीरज क्या धमाल मचाते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

Zee Salaam Live TV

Trending news