Neeraj Chopra mother reaction: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो मुक़ाबले में सिल्वर मेडल जीत कर तारीख रकम की है. देशभर में खुशी का माहौल है. अब नीरज की मां सरोज देवी का भी रिएक्शन आया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा ने तारीख रकम करते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है. इसपर नीरज की इस कामयाबी देशभर से उन्हें मुबारकबादी दी जा रही है. इस मौके पर नीरज की मां सरोज देवी ने अपने बेटे की जीत पर मीडिया से बातचीत की.
नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी अपने बेटे के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर कहा कहा कि मां तो बहुत ख़ुश है और ये सिर्फ़ हमारी ख़ुशी नहीं है ये तो पूरे देश की ख़ुशी है. गोल्ड हो या सिल्वर हमारे लिए ख़ुशी उतनी ही है." सरोज देवी ने कहा, "हमें इस बात की ख़ुशी है कि उसने जो सख्त मेहनत की है, उसे उसका फल मिला है. हम इस बात के लिए पूरी तरह आश्वस्त थे कि वो मेडल तो जीतेगा ही."
We are very happy that his hard work has paid off. We were certain that he would win a medal at this event: Saroj Devi, Neeraj Chopra's mother on her son winning a silver medal at World Athletics Championships pic.twitter.com/tykE3ljlF9
— ANI (@ANI) July 24, 2022
नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने ये भी कहा कि दुनिया के हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छी राह पर चले और बच्चा जब अपनी लाइन पर चल पड़ता है तो खुशी होती है. नीरज ने मेरे सारे सपने पूरे किए.'
वीडियो भी देखिए: नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर झूमकर नाचीं मां सरोज देवी
पीएम मोदी ने भी मुबारकबाद
वहीं पीएम मोदी ने भी नीरज को उनकी कामयाबी पर मुबारकबाद पेश की है. उन्होंने ट्वीट किया है, "हमारे सबसे सम्मानित एथलीट्स में से एक नीरज चोपड़ा की एक और शानदार उपलब्धि. #WorldChampionships में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं. यह भारतीय खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण पल है.नीरज को उनके आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं."
इसके अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस जीत के लिए नीरज चोपड़ा को मुबारकबाद पेश की है.