Moradabad Muslims Shop: मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बीजेपी लीडर मुस्लिम दुकानदारों को खुलेआम धमकी देती नजर आ रही हैं.
Trending Photos
Moradabad Muslims Shop: मुरादाबाद में एक बीजेपी नेत्री सुनीता शर्मा का वीडियो सोशल वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्लिम दुकानदारों को खुलेआम धमकी देती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि मुस्लिम दुकानदारों को रामगंगा विहार से दुकानें खाली कर देनी होंगी. हाथ में माइक थामे वह हमला करने तक की धमकी दे रही हैं. बीजेपी नेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है जब मूर्ति को लगाने को लेकर प्रोटेस्ट चल हा था. वीडियो में सुनीता शर्मा कहती हैं कि हिंदू इलाके में किसी भी मोमडन को दुकान नहीं दी जाएगी. लगातार धरना प्रदर्शन चलेगा, सारे हिंदू संगठन मिलकर यह प्रदर्शन करेंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता कहती नजर आ रही हैं कि चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े, चाहे कितनी भी महिला शक्ति इकट्ठा करनी पड़े, फिर चाहे हमला करना पड़े. आज मुझे पता लगा है कि बिरयानी की दोनों दुकानें खुली हुई हैं. वह आगे कहती हैं कि हमारे योगी जी कहते हैं कि हिंदू एरिया में कोई भी मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए. कान खोल कर सुन लो यहां से दुकान खाली कर दें तुरंत. वीडियो में उनके आसपास लोग इकट्ठा दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी इस धमकी भरी भाषा पर नारे लगा रहे हैं.
In UP's Moradabad, local BJP leader Sunita Sharma threatening Muslim shopkeeper against selling meat and non vegetarian items in the area. pic.twitter.com/BZbbNk7aDp
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 18, 2024
सोशल मीडिया पर बीजेपी नेत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं है जब मुरादाबाद जिला में कुछ ऐसा हो रहा है. इससे पहले एक मुस्लिम शख्स को घर बेचने पर भारी बवाल किया गया था. जिसके बाद मकान मालिक को अपना घर वापस लेना पड़ा था.