Moradabad Burqa Controversy: यूपी के मुरादाबाद से बुर्क़ा विवाद का एक केस सामने आया है. यहां एक डिग्री कॉलेज में बुर्के में आईं स्टूडेंट को कॉलेज में एंट्री नहीं मिली. इसके बाद छात्राओं ने कॉलेज के गेट के बाहर एहतेजाज करना शुरू कर दिया.
Trending Photos
Moradabad Burqa Controvercy: यूपी के मुरादाबाद से एक बुर्क़ा विवाद का मामला सामने आया है. यहां एक डिग्री कॉलेज में बुर्क़ा पहने आईं छात्राओं को कॉलेज में एंट्री देने से रोक दिया गया. इसके बाद छात्राओं ने कॉलेज के गेट के बाहर ही मुज़ाहिरा करना शुरू कर दिया. ख़बर मिलने पर एसपी स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारी आ गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर किया. इस एहतेजाज में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कारकुनान भी शामिल हो गए. कॉलेज की ओर से कहा गया है कि ड्रेस कोड से ही कॉलेज में एंट्री दी जाएगी. प्रिंसिपल को मेमोरेंडम देकर छात्राओं को क्लासरूम तक बुर्के़ में जाने की इजाज़त मांगी गई.
'बुर्क़ा पहन कर कॉलेज आना हमारा अधिकार'
दरअसल हिंदू कॉलेज में एक जनवरी से ड्रेस कोड नियम लागू कर दिया गया है. सभी छात्र-छात्राओं को इस ऑर्डर के बाद ड्रेस में ही कॉलेज में एंट्री मिल रही थी. नियमों पर सख्ती से अमल कराने के लिए गेट पर ही स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई. बुधवार की दोपहर कुछ छात्राएं बुर्क़े में कॉलेज पहुंचीं. जिसके बाद लेडी प्रोफेसर ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने बुर्क़ा पहनी हुई स्टूडेंट से कहा कि वह ड्रेस में आएं इसके बाद ही उन्हें कॉलेज में एंट्री दी जाएगी. थोड़ी ही देर में वहां एसपी स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए और कॉलेज के गेट पर ही धरने पर बैठ गए. छात्राओं ने कहा कि बुर्क़ा पहन कर कॉलेज जाना उनका अधिकार है.
एसपी स्टूडेंट यूनियन ने ज़ाहिर किया ऐतराज़
बुर्क़ा पहनकर कॉलेज पहुंची कुछ स्टूडेंट को कॉलेज गेट पर रोके जाने पर छात्राओं और समाजवादी छात्र सभा ने ऐतराज़ ज़ाहिर किया. उन्होंने कॉलेज परिसर मे बुर्क़ा पहनने के लिए कॉलेज प्रिंसिपल को मेमोरेंडम सौंपा. समाजवादी छात्र सभा ने कॉलेज में बुर्के पर लगी पाबंदी हटाने और क्लास रूम तक बुर्क़ा पहनकर जाने का मुतालबा किया है. ड्रेस कोड 27 अक्टूबर से लागू किया गया था. जिसके बाद सख़्त क़दम उठाते हुए 1 जनवरी से ड्रेस के बग़ैर कॉलेज में आने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई थी.
Watch Live TV