Manipur Violence: मणिपुर में लगातार जातीय हिंसा हो रही है. इस हिंसा में लगभग 160 लोगों की मौत हो गई है. मणिपुर में महिला के नग्न वीडियों पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर तंज कसा है.
Trending Photos
Manipur Violence: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर की महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए केवल इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि यह वायरल हो गया था. उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाने की मांग की और मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, "पीएम को वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि यह अब वायरल हो गया है. वहां नरसंहार हो रहा है. न्याय तभी होगा जब सीएम को हटा दिया जाएगा और पीएम को हटा दिया जाएगा. पीएम सीबीआई जांच के आदेश दें."
#WATCH | Speaking on Manipur, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, "...PM was compelled to react on the video because it has become viral now...Genocide is going on there...Justice will prevail only when the CM is removed and the PM orders CBI inquiry." pic.twitter.com/L2ZZTpBALe
— ANI (@ANI) July 20, 2023
इससे पहले दिन में हैदराबाद के सांसद ने मोदी की दो महीने की लंबी चुप्पी पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या सीएम एन बीरेन सिंह 160 लोगों की मौत की भरपाई करेंगे?
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री @PMOIndia ने कुकी जनजातियों के निरंतर नरसंहार के 2 महीने बाद आखिरकार मणिपुर पर बात की. इस सवाल का सरकार को जवाब देना चाहिए लेकिन क्या मोदी ने भयानक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी होगी? क्या मणिपुर के बीजेपी सीएम मारे गए 160 लोगों, बलात्कार की शिकार कई महिलाओं और विस्थापित हुए पचास हजार लोगों को न्याय देंगे या नहीं.''
The PM @PMOIndia at last spoke on Manipur after 2 Months of continuing Genocide of Kuki tribes,question that the Govt must answer but for the horrible video will Modi have reacted?
Will BJP CM of Manipur give justice to the 160 killed,many women who have been raped ,fifty…— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 20, 2023
संसद के मॉनसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने वीडियो पर दुख जताया और इसे किसी भी सभ्य समाज के लिए 'शर्मनाक' बताया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर महिलाओं की सुरक्षा करनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.
पीएम मोदी ने कहा, "मेरा दिल दर्द और गुस्से से भर गया है. पूरा देश शर्मिंदा है. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करें और विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएं. चाहे राजस्थान या छत्तीसगढ़ या मणिपुर या देश के किसी भी कोने में कोई भी घटना हो. राजनीति से ऊपर उठें. मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है.''
मणिपुर के कांगपोकपी जिले के बी फीनोम गांव में पुरुषों के एक गिरोह द्वारा महिलाओं की परेड और उनके साथ छेड़छाड़ का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. जिससे जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में ताजा तनाव फैल गया है.
Zee Salaam