इस शनिवार किन इजराइली कैदियों को रिहा करेगा हमास, जानें क्या कहता है सीजफायर सौदा?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2611890

इस शनिवार किन इजराइली कैदियों को रिहा करेगा हमास, जानें क्या कहता है सीजफायर सौदा?

Hamas: इस हफ्ते हमास चार महिला बंधकों को रिहा करने वाला है. उनके नामों के बारे में जानकारी संगठन को 24 घंटे पहले देनी होगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

इस शनिवार किन इजराइली कैदियों को रिहा करेगा हमास, जानें क्या कहता है सीजफायर सौदा?

Hamas: हमास के एक अधिकारी ने मंगलवार को पुष्टि की है कि सीजफायर समझौते के तहत शनिवार को चार इजरायली महिला बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा, जिसके तहत फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाना है. हमास के मीडिया एडवाइजर Taher al-Nunu ने इस बात की जानकारी दी है.

हमास करेगा चार महिला बंधकों को रिहा

उन्होंने उन चार महिलाओं के नाम नहीं बताए जिन्हें वह रिहा कर ने वाले हैं. बंधक और सीजफायर समझौते में कहा गया है कि हमास को बंधकों के नाम उनकी रिहाई से कम से कम 24 घंटे पहले बताने होंगे, हालांकि ग्रुप ने रविवार को रिहा की गई पहली तीन महिलाओं के लिए यह शर्त पूरी करने में नाकामयाब रहा था. 

नुनु का यह बयान हमास के कैदियों के ऑफिस के प्रवक्ता के जरिए सोमवार को किए गए दावे के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अगली बंधक रिहाई सहमति से एक दिन बाद रविवार को होगी. हालांकि हमास के पास इसके लिए शनिवार तक का वक्त है.

कितनी महिलाएं होस्टेजेस हैं?

सीजफायर के पहले फेज में रिहा होने वाली 33 बंधकों की मूल लिस्ट में से सात महिला बंधक बची हैं. उनमें से दो नागरिक हैं: 29 वर्षीय अर्बेल येहुद और 33 वर्षीय शिरी सिलबरमैन बिबास. इसके अलावा पांच इजराइली आर्मी की जवान हैं. जिनके नाम, लिरी अल्बाग (19), करीना एरिएव (20) अगम बर्जर (21), डेनिएल गिल्बोआ (20) और नामा लेवी (20) हैं.

कितने फिलिस्तीनी होंगे रिहा?

इजराइली मीडिया के मुताबिक हर एक महिला सैनिक के बदले में, इज़राइल 50 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें से कई ऐसे हैं जिन्हें इजराइल ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 

पहले 30-30 कैदियों कि बदले में किया था रिहा

सोमवार की सुबह, इज़राइल ने तीन नागरिक महिला बंधकों - रोमी गोनेन, एमिली दामरी और डोरोन स्टीनब्रेचर - में से प्रत्येक के बदले में 30 कैदियों को रिहा किया था. लेकिन हमास सभी कैदियों को रिहा नहीं करने वाला है. उसका कहना है कि जब तक इजराइली सैनिक पूरी तरह से गाजा से नहीं चले जाते और वहां पूरी तरह से सीजफायर नहीं हो जाता. तब तक वह सभी बंधकों को नहीं सौंपेगा.

Trending news