Rewa Plane Crash: मंदिर के गुंबद से टकराया प्रशिक्षु विमान; पटना के पायलट की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1516644

Rewa Plane Crash: मंदिर के गुंबद से टकराया प्रशिक्षु विमान; पटना के पायलट की मौत

 Madhya Pradesh Rewa Trainer aircraft crashes, Patna based pilot killed and trainee injured: यह हादसा मध्य प्रेदश की राजधानी भोपाल से 400 किमी दूर हुआ है. इसमें एक पायलट की जहां मौत हो गई है, वहीं ट्रेनी पायलट हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Rewa Plane Crash: मंदिर के गुंबद से टकराया प्रशिक्षु विमान; पटना के पायलट की मौत

Rewa Plane Crash: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा राज्य की राजधानी भोपाल से 400 किमी दूर हुआ है. विमान में सवार प्रशिक्षु पायलट बृहस्पतिवार रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब हुई इस घटना में घायल हो गया था. चोरहट्टा पुलिस थाने के प्रभारी जे पी पटेल ने कहा कि विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान चोरहट्टा हवाई पट्टी से तीन किमी दूर एक मंदिर के गुंबद और एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि हादसे में पटना निवासी कैप्टन विमल कुमार (50) की मौत हो गई जबकि जयपुर निवासी ट्रेनी पायलट सोनू यादव (23) को गंभीर चोटें आईं हैं, और उन्हें सरकारी संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने दो दुर्घटना पीड़ितों के अलग-अलग नाम बताए थे. कलेक्टर ने कहा कि विमान “फाल्कन एविएशन एकेडमी“ का था. घटना के बाद पुष्प और जिला पुलिस अधीक्षक ननवनीत भसीन ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच जारी है.

Zee Salaam

Trending news