तुर्की के भूकंप पीड़ितों के लिए दुःख रहा भारतीय का दिल; लखनऊ में उनके लिए मांगी गयी ख़ुसूसी दुआ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1564971

तुर्की के भूकंप पीड़ितों के लिए दुःख रहा भारतीय का दिल; लखनऊ में उनके लिए मांगी गयी ख़ुसूसी दुआ

Prayer for Turky earthquake victims : सीरिया और तुर्की में आए भूकंप ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. इस मौक़े पर लखनऊ में ईदगाह ऐशबाग़ में भूकंप पीड़ितों ने लिए लोगों ने  ख़ास दुआ मांगी और लोगों से पीड़ितों के लिए आगे आकर मदद करने के अपील की गई. 

तुर्की के भूकंप पीड़ितों के लिए दुःख रहा भारतीय का दिल; लखनऊ में उनके लिए मांगी गयी ख़ुसूसी दुआ

Lucknow Special Prayer: सीरिया और तुर्की में आए भूकंप ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. इस मौक़े पर लखनऊ में ईदगाह ऐशबाग़ में भूकंप पीड़ितों ने लिए ख़ास दुआ का एहतेमाम किया गया. साथ ही भूकंप पीड़ितों की जल्द सलामती के लिए लिए ख़ुसूसी दुआ की गई. लखनऊ ईदगाह में ज़ुहर की नमाज़ के बाद मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने की ख़ुसूसी दुआ कराई. भूकंप पीड़ितों के लिए कराई गई इस ख़ास दुआ में बड़ी तादाद में नमाज़ियों ने शिरकत की.खुसूसी दुआ में हादसे का शिकार हुए परिवारों को इस सदमे को झेलने और घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. 

भूकंप पीड़ितों की करें मदद: मौलाना ख़ालिद
इस मौक़े पर मज़हबी रहनुमा मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि सीरिया और तुर्की में जो ज़बरदस्त भूकंप आया और जिसमें हज़ारों की तादाद में लोग मौत की नींद सो गए. इस ज़लज़ले ने लाखों की तादाद में छोटे-छोटे बच्चे यतीम कर दिया और अभी भी वहां हज़ारों की तादाद में लोग फंसे हुए हैं. मौलाना ने बताया कि इन लोगों की सलामती के लिए ख़ास दुआ का एहतेमाम किया गया. ख़ास तौर पर जो लोग मारे गए हैं उनके परिवारजनों के लिए सब्र की दुआ की गई. मौलाना ने बताया कि दुख की इस घड़ी में इंटरनेशन कम्यूनिटी से यह अपील की गई कि भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए ज़्यादा से ज़्यादा आगे आएं.

भूकंप के बाद तबाही का मंज़र
बता दें कि तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने अब तक 15 हज़ार लोगों की जान ले ली है. इसके अलावा हज़ारों की तादाद में लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है. वहां बेघर हुए लोग भूख और ठंड के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं. बीती 6 फरवरी को 24 घंटों से भी कम वक़्त में तुर्की तीन बार ज़बरदस्त भूकंप से दहल उठा. एक के बाद एक तीन बड़े भूकंप आए, जिनकी तीव्रता  7.8, 7.6 और 6.0 दर्ज की गई. तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप के तेज़ झटकों ने कई इमारतें को तबाह कर दिया हैं और हज़ारों लोगों की जान चली गई थी.

रिपोर्टर: अतीक़ अहमद

 

Watch Live TV

Trending news