LPG Cylinder Price Today: मजदूर दिवस पर लोगों को मिली महंगाई से राहत, कम हुए सिलेंडरों के दाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1675286

LPG Cylinder Price Today: मजदूर दिवस पर लोगों को मिली महंगाई से राहत, कम हुए सिलेंडरों के दाम

LPG Cylinder Price Today: बढ़ती महंगाई से आम लोगों को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. कॉमर्शियल सिलेंडरों के दामों में कमी की गई है. दिल्ली समेत कई इलाकों में कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 171.50 रुपये की कमी की गई है.

LPG Cylinder Price Today: मजदूर दिवस पर लोगों को मिली महंगाई से राहत, कम हुए सिलेंडरों के दाम

LPG Cylinder Price Today: बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. मजदूर दिवस यानी 1 मई से LPG सिलिंडर के दाम कम हो गए हैं. नए रेट के मुताबिक LPG गैस की कीमत में 171.50 रुपये की कमी की गई है. ये कमी कमर्शियल गैस सिलिंडर में की गई है. घरों में इस्तेमाल होने वाली LPG के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. LPG के नए रेट गैस कंपनियों की वेबसाईट पर अपडेट किए गए हैं. ये दाम दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में कम किए गए हैं.

कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमत

कॉमर्शियल सिलेंडरों में कमी के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1856.50 रुपये, मुंबाई में 1808.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये तो चेन्नई में 2021.50 रुपये हो गई है. 14.2 किलो के रसोई गैस वाले सिलिंडर में कोई कमी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: फिल्म 'The Kerala Story' पर भड़के केरल CM, थरूर ने कह दी बड़ी बात

पिछले साल से कम हुई कीमतें

इससे पहले अप्रैल में कॉमर्शियल सिलेंडरों के दामों में कमी की गई थी. अप्रैल में इसके दामों में 92 रुपयों की कमी हुई थी. इससे पहले मार्च में कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में 350 रुपये बढ़े थे. पिछले साल मई में कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमत 2355.50 रुपये हो गई थी. लेकिन इस साल इसकी कीमत 1856.50 रुपये है. 

घरेलू सिलेंडरों की कीमत

इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं कि अलग-अलग जगहों पर घरेलू गैस सिलेंडरों की क्या कीमत है. दिल्ली में सिलेंडरों की कीमत 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1112.5 रुपये जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 1118.5 रुपये है. 

राज्यों में कम हुए थे सिलेंडर के दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मार्च में घरेलू् सिलिंडरों की कीमत 1219 रुपये, अंडमान में 1129 रुपये, भोपाल में 1118.5 रुपये, आगरा में 1115.5 रुपये चंढ़ीगढ़ में 1112.5 रुपये थी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news