UP Phase 4 Voting: SP का आरोप; लखीमपुर में EVM में डाला गया फेविक्विक
Advertisement

UP Phase 4 Voting: SP का आरोप; लखीमपुर में EVM में डाला गया फेविक्विक

UP Election 2022 Phase 4 Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर, बांदा और उन्नाव की 59 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. 

UP Phase 4 Voting: SP का आरोप; लखीमपुर में EVM में डाला गया फेविक्विक
LIVE Blog
23 February 2022
12:10 PM

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.

12:09 PM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज कुल 9 जिलों की 59 विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर कुल 22.62 फीसदी मतदान होने की खबर है.

11:39 AM

बुजुर्ग महिला ने पेश की मिसाल 

उन्नाव के भगवंतनगर के बीघापुर मतदान केंद्र में एक बुजुर्ग महिला ने वोट डालकर मिसाल पेश की है. यहां 95 वर्षीय दादी को पोते ने गोद में लेकर वोट डलवाया. 

 

11:00 AM

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि खीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में अराजक तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया. इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधि रहा.

10:47 AM

पीलीभीत में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह 9 बजे तक 9.10 फीसदी मतदान हुआ है. पीलीभीत में सबसे ज्यादा 10.62 फीसदी वोटिंग हुई है. लखनऊ में 9 फीसदी मतदान हुआ है.

09:51 AM

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में वो. तस्वीरें स्कॉलर्स होम स्कूल की हैं.

09:28 AM

9.00 बजे तक वोटिंग परसेंट

बांदा- 8.79

फतेहपुर- 9.69

हरदोई- 8.9

लखीमपुर- 10.45

लखनऊ- 8.19

पीलीभीत- 10.62

रायबरेली - 8

सीतापुर- 9.52

उन्नाव- 9.23

टोटल- 9.10

09:25 AM

उत्तर प्रदेश: राज्य के मंत्री मोहसिन रजा ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान किया.

वोट डालने के बाद मोहसिन रज़ा ने कहा, "आज लोकतंत्र के महापर्व में उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भाजपा के पक्ष में वोट कर रही है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश सु​रक्षित हाथों में है.'

09:04 AM

चौथे चरण के मतदान के बीच मायावती ने कहा कि मुस्लिम सपा की कार्यशैली से बहुत दुखी है. सपा जो सरकार बनाने का सपना देख रही है इनका सपना चकनाचूर हो जाएगा. जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही है, उस दौरान सबसे ज़्यादा उत्पीड़न दलितों और पिछड़ों का हुआ हैं.

09:03 AM

समाजवादी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 578, 340 व 543 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो गया है. साथ ही पार्टी का आरोप है कि सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 12, 13, 15, 16 पर समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंट को बाहर कर दिया गया है.

 

Trending news