Live Breaking: मार्च के पहले दिन मौसम के पलटे कदम, बूंदा-बांदी शुरू, चल रही हैं ठंडी हवाएं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1590873

Live Breaking: मार्च के पहले दिन मौसम के पलटे कदम, बूंदा-बांदी शुरू, चल रही हैं ठंडी हवाएं

Live Breaking: देश और दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरें आप तक सही वक्त पर मुख्तसर अंदाज़ में आप तक पहुंचाने के लिए हम यह लाइव ब्लॉग शुरू कर रहे हैं. इस ब्लॉग में हम आपको ना सिर्फ देश, दुनिया की खबरें बल्कि मनोरंजन और खेल समेत सभी क्षेत्रों की खबरें मुख्तसर अंदाज़ में मुहैया कराएंगे.

Live Breaking: मार्च के पहले दिन मौसम के पलटे कदम, बूंदा-बांदी शुरू, चल रही हैं ठंडी हवाएं
LIVE Blog
01 March 2023
06:17 AM

सुहाना हुआ मौसम:
मार्च के पहले ही दिन मौसम ने कदम पीछे और रखे हैं. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जाहिर की थी. फिलहाल थोड़ी बूंदा बांदी हुई है और मौसम सुहाना बना हुआ है. ठंडी हवाएं चल रही हैं. तेजी से गर्मी की तरफ बढ़ रहा पारा नीचे गिर गया है. 

06:17 AM

गर्मी ने तोड़ा 122 साल पुराना रिकॉर्ड:
मौसम तेजी के साथ गर्म होता जा रहा है. फरवरी में ही लोगों को पसीने छूटने लगे थे. मौसम विभाग ने बताया है कि 122 साल बाद 2023 की फरवरी में बढ़ते पारे ने बीता रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 1901 के बाद यह सबसे गर्म फरवरी रहा है. इसके अलावा मार्च में भी मौसम तेजी के साथ गर्म होने वाला है. 

05:52 AM

दिल्ली में मंत्रालय बंटे

भ्रष्टाचार के आरोप में कानूनी कार्रवाइयों का सामना कर रहे दिल्ली सरकार के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है अब उनकी राष्ट्रपति ने दोनों के इस्तीफे कुबूल कर लिए हैं. जिसके बाद नए मंत्रियों का ऐलान किया गया है. मनीष सिसोदिया का वित्त मंत्रालय कैलाश गहलोत को सौंपा गया है. वहीं उनका शिक्षा मंत्रालय राजकुमार आनंद को दिया गया है.

Trending news